राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ आपकी आवाज के मुख्य संपादक अरुण कूलवाल ने किया टॉक शो, इंडस्ट्री से संबंधित मुद्दे उठाए . . .  

 राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ आपकी आवाज के मुख्य संपादक अरुण कूलवाल ने किया टॉक शो, इंडस्ट्री से संबंधित मुद्दे उठाए . . .  

   

   राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ आपकी आवाज के मुख्य संपादक अरुण कूलवाल ने किया टॉक शो। उद्योग और व्यापार के मुद्दे, सरकार की policy और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर की चर्चा।  डॉ. के.एल. जैन – अध्यक्ष, राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने आगामी बजट को लेकर आपकी आवाज के मुख्य संपादक अरुण कूलवाल से टॉक शो में बातचीत करते हुए कहा कि नई सरकार को पुरानी नीतियाँ चाए वो रिप्स की नीति, उर्जा की नीति, कृषि आधारित उद्योगों की नीतियों में बदलाव की बहुत बड़ी आवश्यकता हैं ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की बात की जानी चाहिए। उद्योग से संबंधित अधिकारीयों के ट्रांसफर को लेकर भी सरकार को बदलाव करने चाहिए। उन्होंने कहा कि हर जिले का एक Industrial Investment Potential Survey होना चाहिए जिससे इन्वेस्टर को यह मालूम चले की जिले में सडक, बिजली, पानी और रॉ मेटेरिअल, बाजार की कनेक्टिविटी क्या हैं? उन्होंने कहा कि भूमि रूपांतरण policy, सेक्टर Wise इंडस्ट्रियल एरिया बनने चाहिए। किसानों के लिए भण्डारण की व्यवस्था होनी चाहिए, स्माल इंडस्ट्रियल को MSME के लिए 25% रिहायत पर जमीन मिलनी चाहिए।   आगामी बजट में सरकार की policy में क्या changes होने चाहिए, ऑफिसियल लॉबी कैसे फ्रेंडली हो  डॉ. अरुण अग्रवाल - महासचिव एवं प्रवक्ता राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कहा कि राजस्थान में भौगोलिक दृष्टि से माइंस मिनिरल, टूरिज्म, मेडिकल टूरिज्म, ऑटोमोबाइल क्षेत्र में काफी संभावना हैं। सरकार अपनी policy में व्यापारी उद्योगों से बात करके policy बनाए। MSME Sector को लेकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि व्यापार उद्योग तरक्की करेगा तो राज्य भी तरक्की करेगा और देश भी तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम कारगर हो। राजस्थान सरकार की policy हेल्पफुल हैं क्या नहीं, इंडस्ट्रियल सपोर्ट किस लेवल पर हैं और क्या होना चाहिए, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर आपका क्या कहना हैं? आपकी आवाज के टॉक शो में डी.एस. सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, RCCI ने कहा कि राजस्थान सरकार को देश के अलग-अलग स्टेट में मार्केट करना चाहिए कि राजस्थान में क्या सुविधा दे रहे हैं, राजस्थान में किस तरह से इंडस्ट्री आ सकती हैं। राजस्थान केमिकल और पेट्रोकेमिकल्स में काफी संभावना हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को अलग से एक इंडस्ट्रियल जोन बनाना चाहिए। जिसमें सिर्फ केमिकल और पेट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री आए। आनंद महरवाल – महासचिव RCCI ने राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर अपनी बात कही उन्होंने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी के लिए जितनी भी लैंड आवंटित की गई हैं लेकिन राज्य सरकार ने कोई भी नीतिगत ये कही राजस्थान के इंटरेस्ट में शो नही किया। इतना प्रतिशत उत्पादित बिजली राजस्थान सरकार को ही देनी पड़ेगी, ये होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना बिजली के इंडस्ट्रियल ग्रोथ की आप कल्पना नही कर सकते। इसके लिए राजस्थान सरकार को बहुत तरीके से सोचना चाहिए। राजस्थान में इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करने की जरूरत हैं। राजस्थान में इंडस्ट्री लेवल पर श्रमिक वर्ग को स्किल करने की जरूरत हैं।     सुधीर पालीवाल ने कहा कि माइनिंग सेक्टर इंडस्ट्री के ग्रोथ के लिए सरकार को Revenue, Forest और Mining तीनों का एक संयुक्त सर्वे कराना चाहिए। जिससे माइनिंग सेक्टर का एक Specific Zone बनें। जिससे Revenue, Forest वाले कोई Interfere नहीं करें। ताकि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस हो। चांदनी जग्गा Chairperson at RCCI YWE ने कहा कि Women Empowerment को लेकर सरकार की बहुत से policy हैं लेकिन women उनका पूरा Benefit नही ले पा रही हैं। जितना उनको मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को एक ऐसी policy बनानी चाहिए। जिससे राज्य सरकार का जो काम हैं उसे राजस्थान के लोगों को ही मिले। ताकि राजस्थान में आईटी इंडस्ट्री को एक अच्छी ग्रोथ मिल सके।   वीकेआई एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सोमानी ने टॉक शो में कहा कि राजस्थान की IT Skill बाहर के स्टेट में जा रही हैं। जिसकी वजह से यहां बड़ी इंडस्ट्री नहीं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में IT के लिए HUB बनें जिससे World का IT का काम राजस्थान में आए। उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम को लेकर कहां कि एक पोर्टल पर सारे लाइसेंस उपलब्ध हों। साथ ही उन्होंने एलपीजी, बिजली, माइन सेक्टर, Industry Fuel, MSME और GST को लेकर अपनी बात कही।  !!!
  • Powered by / Sponsored by :

पीएम मोदी ने किया आरबीआई की रिटेल डायरेक्ट स्कीम का शुभारंभ, छोटे निवेशेकों को मिलेगा लाभ

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आरबीआई की Retail Direct Scheme और रिजर्व बैंक - एकीकृत लोकपाल योजना (Integrated Ombudsman Scheme) का शुभारंभ किया | इस योजना के तहत छोटे.....

किराना किंग - ‘‘ऑफर्स बेशुमार, बचत बेमिसाल‘‘ कंस्यूमर फेस्टिवल शॉपिंग कैंपेन 6 नवंबर तक

जयपुर, 03 नवंबर, 2021- किराना किंग - इंडिया की नई दुकान के कंस्यूमर फेस्टिवल शॉपिंग कैंपेन - ‘‘ऑफर्स बेशुमार, बचत बेमिसाल‘‘ का द्वितीय संस्करण.....

दालों के भंडार का डिजिटलीकरण, 20 सितंबर 2021 तक दालों का 3097694.42 मीट्रिक टन भंडार घोषित

30 SEP 2021 - उपभोक्ता मामले विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर 20 सितंबर, 2021 तक कम से कम 11,635 भंडार धारकों ने 3097694.42 मीट्रिक टन दालों के भंडार की घोषणा करते हुए.....

Mother Sparsh unveils an all-new innovative Brahmi Hair Care Range for Kids

New Delhi: After unveiling of a slew of innovative products, Indian baby and mother care brand Mother Sparsh has now introduced an all-new complete hair care range for the little ones infused with the goodness of nature. The novel hair care range for kids launched by Mother Sparsh - comprising Brahmi Hair Lep for Kids, Brahmi Hair Oil, Brahmi Hair Shampoo.....