केंद्र की सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं को नीतिगत तरीके से कमजोर किया, ये दो विचारधाराओं का चुनाव – सचिन पायलट
जयपुर, 06 अप्रेल। आगामी लोकसभा चुनाव हेतु कांग्रेस पार्टी द्वारा आज जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में विशाल जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस का विजन ‘‘न्याय पत्र-2024’’ जारी किया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एआईसीसी के महासचिव सचिन पायलट, सचिव धीरज गुर्जर, सह प्रभारी श्रीमती अमृता धवन, चिरंजीव राव, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लाम्बा, एआईसीसी के सोशल मीडिया एवं डिजीटल प्लेटफार्म्स विभाग की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत, सांसद एवं राज्यसभा में उप नेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी सहित कांग्रेस विधायक, सांसद, विधायक प्रत्याशी, पूर्व मंत्री उपस्थित रहे। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि ये देश के लिए निर्णायक चुनाव है। यह चुनाव किसी व्यक्ति या दल का नही हैं। ये दो विचारधाराओं का चुनाव है। उन्होंने कहा कि 10 साल से जो ये वातावरण देश में बना है, केंद्र की सरकार ने जानबूझकर तमाम हमारी संवैधानिक संस्थाओं को नीतिगत तरीके से कमजोर करने का काम किया है। जनता के साथ वादखिलाफी हुई है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे आह्वान करता हूं कि कांग्रेस कार्यकर्ता के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हमारी सोच, हमारी विचारधारा, हमारा घोषणापत्र जनजन तक पहुंचे। सचिन पायलट ने कहा, कांग्रेस के घोषणापत्र में महिला, नौजवान और श्रमिक हर वर्ग को साधने की कोशिश हुई है। आने वाले दिनों में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे सभी बड़े नेता राजस्थान में प्रचार करेंगे। मैं आपसे आह्वान करता हूं कि कांग्रेस कार्यकर्ता के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हमारी सोच, हमारी विचारधारा, हमारा घोषणापत्र जनजन तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब तक हम काम नही करेंगे और 'चुनाव बूथ पर नहीं लड़ेंगे तो हम इसमें कामयाब नहीं होंगे। सचिन पायलट ने कहा कि विधानसभा चुनावों में थोड़ी कमी रह गई, हम सरकार नहीं बना पाए। दोबारा हम लोगों को मौका मिला है। उन्होंने कहा कि राजस्थान से अधिकांश सीटों पर कांग्रेस पार्टी जीतेगी यह पूरे देश में सन्देश जाएगा। उन्होंने कहा कि 2004 में भाजपा ने अहंकार और घमंड में प्रचार किया था इंडिया शाइनिंग, आज 20 साल बाद वो ही होगा जब सोनिया गांधी के नेतृ्त्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी। 2024 में भी पलटफेर होगा, एनडीए हारेगी, इंडिया जीतेगी। और हमारी सरकार बनेगी। !!!
- Powered by / Sponsored by :
दिल्ली के अलीपुर में गोगी गिरोह के नरेंद्र मलिक हत्याकांड में शामिल बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
जयपुर, 13 मई। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय, दिल्ली क्राइम ब्रांच एवं हनुमानगढ़ जिले की डीएसटी ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई.....
भारत और बांग्लादेश के बीच क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक, रेल लाइन और मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट-II का उद्घाटन, पीएम मोदी ने वर्चुअली संबोधित . . .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम ने मिलकर दोनों देशों के बीच क्रॉस बॉर्डर रेलवे लिंक की दो परियोजनाएं और बांग्लादेश में.....
भरतपुर में अवैध खनन को लेकर साधु ने आत्महत्या की कोशिश की, इस घटना के संदर्भ में जांच कमेटी गठित - सतीश पूनिया
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां के निर्देशानुसार भरतपुर में अवैध खनन पर विगत 550 दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन स्थल पर.....