ओमप्रकाश माथुर ने एक-एक कार्यकर्ता को आगे बढ़ाकर राजनीति में मजबूत करने का काम किया – सीएम भजनलाल शर्मा

  ओमप्रकाश माथुर ने एक-एक कार्यकर्ता को आगे बढ़ाकर राजनीति में मजबूत करने का काम किया – सीएम भजनलाल शर्मा

     

 सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का मंगलवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में नागरिक अभिनन्दन किया गया। राज्यपाल नियुक्त होने के बाद पहली बार जयपुर आए ओम माथुर का बीजेपी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत और सम्मान किया गया।   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ओमप्रकाश माथुर ने अपनी कार्यशैली से भाजपा कार्यकर्ताओं में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि विधार्थी परिषद् के दौरान मेरी ओम जी भाईसाहब से मुलाकात हुई थी। सीएम भजनलाल ने कहा कि ओम भाईसाहब ने एक-एक कार्यकर्ता को आगे बढ़ाने और काम देकर राजनीति में मजबूत करने का काम किया है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे ओमजी भाई साहब के साथ काम करने का अवसर मिला, जहां-जहां भी वे प्रभारी रहे मुझे आमंत्रित किया। आप गुजरात, झारखंड और उत्तर प्रदेश के प्रभारी रहे।   मुख्यमंत्री भजनलाल ने माथुर के साथ बिताए यादगार पलों को साझा करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सिक्किम के राज्यपाल के रूप में माथुर अपने संवैधानिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।   उन्होंने झारखंड चुनाव के किस्सा भी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आपका जो स्नेह रहा हैं वो किसी से झुपा हुआ नही हैं। उन्होंने कहा कि ओम जी भाईसाहब ने अपनी संस्कृति और विचार को लेकर के जिस तरह से काम किया हैं और एक कार्यकर्ता के रूप में ऊँचाइयों को छुआ हैं। उन्होंने कहा कि माथुर भाईसाहब ने जो काम किए हैं निश्चित रूप से भाजपा पार्टी राजस्थान को बहुत कुछ सीखने को मिला हैं।   कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राज्यसभा सांसद व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ व घनश्याम तिवाड़ी, लोकसभा सांसद मंजू शर्मा एवं राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी सहित राज्य मंत्री परिषद् के सदस्य, विधायकगण, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित।   !!!
  • Powered by / Sponsored by :

दिल्ली के अलीपुर में गोगी गिरोह के नरेंद्र मलिक हत्याकांड में शामिल बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

जयपुर, 13 मई। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय, दिल्ली क्राइम ब्रांच एवं हनुमानगढ़ जिले की डीएसटी ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई.....

भारत और बांग्लादेश के बीच क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक, रेल लाइन और मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट-II का उद्घाटन, पीएम मोदी ने वर्चुअली संबोधित . . .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम ने मिलकर दोनों देशों के बीच क्रॉस बॉर्डर रेलवे लिंक की दो परियोजनाएं और बांग्लादेश में.....

भरतपुर में अवैध खनन को लेकर साधु ने आत्महत्या की कोशिश की, इस घटना के संदर्भ में जांच कमेटी गठित - सतीश पूनिया

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां के निर्देशानुसार भरतपुर में अवैध खनन पर विगत 550 दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन स्थल पर.....

रेलवे सुरक्षा बल की सजगता से यात्रियों की सुरक्षा सुदृढ़

उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिये सदैव प्रयासरत् रहता है और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखा.....