जातिगत जनगणना को पहले नेहरु, राजीव गांधी, इंदिरा गाँधी ने रोका, राहुल गांधी जवाब दें - सुधांशु त्रिवेदी   

जातिगत जनगणना को पहले नेहरु, राजीव गांधी, इंदिरा गाँधी ने रोका, राहुल गांधी जवाब दें - सुधांशु त्रिवेदी   

   

आपकी आवाज के मुख्य संपादक अरुण कूलवाल से बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार जब 15 दिन की भी नही यह गयी हैं। तब वो बौखलाट और घबराहट में इस तरह की बाते कर रहे हैं। कांग्रेस की किसी भी विचार और पॉलिसी पर जनता को भरोसा नही हैं। चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम और धर्म की राजनीति के सवाल सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी कभी ये बात नहीं करती हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक हमारे लिए मंदिर की बात हैं। जब हम दो सीटों वाली पार्टी थे जब हमनें सपने में भी यह नही आया कि केंद्र में हमारी स्पष्ट बहुमत की सरकार आएगी। हम पहले भी मंदिर के साथ और आज 303 के बहुमत के बाद भी मंदिर के साथ हैं। कांग्रेस के प्रधानमंत्री के रूप में पी.वी. नरसिंह राव ने कहा कि हम मस्जिद बनवाएंगे। हमने कभी नही कहा हम मंदिर बनवाएंगे। बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कमलनाथ जी मध्यप्रदेश में कहते हैं कि हम गौ सेवा वाला आयोग बनाएंगे। और उसके लिए गौरक्षक नियुक्त करेंगे। केरल में आपका नेता गौमाता को  काटकर बीफ पार्टी करता हैं। इसलिए मैं कह रहा हूँ, चहरे आप बदलते हैं। दूसरी ओर अशोक गहलोत कहते हैं कि जयपुर को घुंघट मुक्त बनाना हैं। और बाद में प्रेशर आने पर कहते हैं, बुर्खा युक्त बनाना हैं। अब कौन हिन्दू-मुसलमान करता हैं, हिन्दू-मुसलमान करना उनकी फितरत हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल और हमास के युद्ध में कांग्रेस वर्किंग कमेटी फिलिस्तीन का प्रस्ताव पारित करती है। प्रियंका गांधी ट्विट करती हैं, सोनिया गांधी आर्टिकल लिखती हैं, मैं पूछता हूँ क्यों लिखा- अगर अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं पर कांग्रेस वर्किंग पार्टी प्रस्ताव पारित करती है। प्रियंका गांधी ट्विट करती हैं, सोनिया गांधी आर्टिकल लिखती हैं। उन्होंने कहा कि रूस-युक्रेन, चाइना-ताइवान, सीरिया-ईराक पर हमारी कोई राष्ट्र नीति नही है क्या? राष्ट्रनीति उनको इसी में नजर आती हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस प्रत्याशी फिलिस्तीन के समर्थन में मौन धारण करवाती हैं। इनके बड़े-बड़े नेताओं ने जैसे शशि थरूर ने हिन्दू-तालिबान शब्द का प्रयोग किया। मणिशंकर अय्यर ने हिन्दू-पाकिस्तान और सलमान खुर्शीद ने हिन्दू-बोको हराम शब्द का प्रयोग किया। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मुद्दा ये (कांग्रेस) बनाते हैं हम नही बनाते। क्योंकि विकास के आगे वो मोदी जी के आगे ठीक नही सकते। इसलिए साम्प्रदायिक का मुद्दा बनाते हैं। कांग्रेस के मुस्लिम वोट को लेकर बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि हम ईमानदारी से काम करते हैं। हम मुस्लिम के बीच खौफ पैदा करके वोट नहीं पाते। विश्वास के आधार पर वोट पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी कि गरीब कल्याण योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के 70 प्रतिशत लोगों को योजना का लाभ मिला हैं। कांग्रेस ने कभी इतना लाभ पहुंचाया हैं। कांग्रेस ने उनको टोपी पहनाई हैं। उन्होंने टोपी पहनी कम, इनको पहनाई ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि भारत के अल्पसंख्यक समुदाय जो आजादी के समय जैन, पारसी, क्रिश्चियन, यहूदी की रियासत नही थी, लेकिन लाइन लगाकर मुस्लिम रियासत थी। जातिगत जनगणना को लेकर बीजेपी प्रत्याशी सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिस पार्टी ने 55 साल शासन किया हो वो ये बात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूँ, कि जातिगत आधारित जनगणना रोकी किसने थी पहले इस बात का जबाव दें। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना 1951 में नेहरु जी की सरकार ने रोकी। पहले राहुल गांधी कहे कि नेहरु गलत थे या नेहरु अब बेकार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पहले राहुल गांधी बोले मेरे पिताजी राजीव गांधी गलत थे, मेरी दादी इंदिरा जी गलत थी या बो बेकार हो चुके हैं। तब आपका नैतिक बल है इस विषय पर बात करने का, नही तो आपको कोई नैतिक बल नही इस पर बात करने का। उन्होंने कहा कि मैं पूंछना चाहता हूँ कि उन्होंने कितने पिछड़े लोगों को आगे किया, कितने पिछड़े लोगों को मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में सर्वाधिक पिछड़े वर्ग के लोग हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा हमने दिया।    !!!
  • Powered by / Sponsored by :

दिल्ली के अलीपुर में गोगी गिरोह के नरेंद्र मलिक हत्याकांड में शामिल बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

जयपुर, 13 मई। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय, दिल्ली क्राइम ब्रांच एवं हनुमानगढ़ जिले की डीएसटी ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई.....

भारत और बांग्लादेश के बीच क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक, रेल लाइन और मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट-II का उद्घाटन, पीएम मोदी ने वर्चुअली संबोधित . . .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम ने मिलकर दोनों देशों के बीच क्रॉस बॉर्डर रेलवे लिंक की दो परियोजनाएं और बांग्लादेश में.....

भरतपुर में अवैध खनन को लेकर साधु ने आत्महत्या की कोशिश की, इस घटना के संदर्भ में जांच कमेटी गठित - सतीश पूनिया

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां के निर्देशानुसार भरतपुर में अवैध खनन पर विगत 550 दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन स्थल पर.....

रेलवे सुरक्षा बल की सजगता से यात्रियों की सुरक्षा सुदृढ़

उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिये सदैव प्रयासरत् रहता है और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखा.....