मुख्यमंत्री गहलोत कर रहे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग को पत्र लिखकर करेंगे शिकायत - अरूण चतुर्वेदी 

मुख्यमंत्री गहलोत कर रहे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग को पत्र लिखकर करेंगे शिकायत - अरूण चतुर्वेदी 

     

  जयपुर, 12 अक्टूबर 2023। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने और कानून व्यवस्था नियंत्रण से बाहर होने के आरोप लगाए। इस दौरान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि इसी सप्ताह चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनाव तारीखों की घोषणा की गई और उसके बाद सभी पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार सत्ता जाने के भय से लगातार ट्रांसफर, घोषणाएं, और प्रलोभन देने के सभी तरीके अपना रही है। जिस दिन आचार संहिता लग रही थी उस दिन देर रात तक सचिवालय में ट्रांसफर और घोषणाओं की बंदरबाट चलती रही और खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि जिस दिन आचार संहिता लगी उसी दिन आरपीएससी के तीन सदस्यों की घोषणा की गई, राजस्थान राज्य कर्मचारी बोर्ड में दो नियुक्तियां, आर्थिक पिछड़ा वर्ग में नियुक्ति और पांच नए बोर्डों का गठन किया गया। ये सभी आचार संहिता का खुला उल्लंघन थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ये जानते थे कि आचार संहिता लगने के बाद जिन्हे बोर्ड का अध्यक्ष बना रहे हैं, उन्हे ना गाड़ी मिलने वाली है, ना स्टाफ मिलने वाला है क्योंकि यह केवल चुनावी घोषणा मात्र रह जाएगी। यह सब जानने के बावजूद मुख्यमंत्री द्वारा राज्यमंत्री का दर्जा देने की औपचारिकता की गई। पिछले 48 घंटे में चुनाव आयोग के पास 500 से अधिक आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पहुंची है। जिनमे से रिटर्निंग अफसर ने 134 को सही पाया और 115 शिकायतें खारिज की है। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कल ही मुख्यमंत्री गहलोत सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली गए थे, इस दौरान सरकारी गाड़ी में उनके साथ उनके सचिव भी सोनिया गांधी के घर साथ रहे जो कि सीधा सीधा आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि मंत्री अपने किसी राजनीतिक काम के लिए कहीं जाएगा तो उनका स्टाफ उनके साथ नहीं जाएगा, उसके बाद भी स्वयं के सचिव उनके साथ जाते हैं। सोनिया गांधी के घर में बैठकर चुनाव संबंधी सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा करना सम्मिलित होकर के चुनाव को प्रभावित करने का काम किया है। पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री गहलोत को अपने फोटो दिखाने का शौक लगा है। सड़कों के ऊपर जितने भी होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर लगे हैं उनमें उनकी पार्टी के नेताओं के फोटो भी नहीं होते शायद ये कांग्रेस के लिए चिंता का विषय होगा। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा हम चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सरकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फोटो लगाने के खिलाफ शिकायत देंगे। मुख्य रूप से बिजली के बिल, गारंटी कार्ड, सरकारी पत्रक और जो स्मार्ट फोन बांटे गए हैं इन सभी पर मुख्यमंत्री ने अपना फोटो लगवाया हुआ है। आने वाले समय में जो पट्टे बांटने का काम होगा उस योजना में भी पट्टों पर मुख्यमंत्री गहलोत की फोटो लगाने का काम किया गया है। जिसके माध्यम से वोर्टस को प्रभावित किया जा सके। हम चुनाव आयोग से उम्मीद करते हैं कि वो इन सभी विषयों पर चिंता करेंगे और हमारी मांगो पर उचित कार्रवाई होगी। कानून व्यवस्था की स्थिति प्रदेश सरकार के नियंत्रण से बाहर है, जिस प्रकार से अलग अलग स्थानों पर सरकार के प्रतिनिधि, सरकार के नुमाइंदे या तो इन घटनाओं को नजरअंदाज कर रहें है, या जानबूझ कर क्राइम करने वालों के साथ खड़े हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, अराजकता का वातावरण है, जंगलराज की स्थिति बनी हुई है। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में आज की घटनाएं देखें तो अजमेर में बच्चों के सामने माँ के साथ बलात्कार की घटना, खाजूवाला में सरकारी स्कूल में नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़, उसमें एक शिक्षक लिप्त है, अगर इन सब मामलों को देखा जाए तो इस तरीके की घटनाएं बढ़ी है जिसमें शिक्षक ही वारदात में शामिल है। पाली में 15 वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप, श्रीगंगानगर में थाने से महज 150 मीटर दूर एक व्यापारी की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुछ दिन पहले हुए विवाद को लेकर व्यापारी की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि चुनाव आयोग पूरी सख्ती बरत रहा है कल ही तीन एसपी और एक कलेक्टर को हटाकर इस बात का मैसेज भी दिया गया है। राजस्थान के मुख्य चुनाव आयुक्त इन सब विषयों को लेकर अपनी तरफ से संज्ञान लेकर सरकार को निर्देशित करेंगे, अन्यथा भाजपा राष्ट्रीय चुनाव आयोग को इस संबंध में षिकायत करेंगी।   !!!
  • Powered by / Sponsored by :

दिल्ली के अलीपुर में गोगी गिरोह के नरेंद्र मलिक हत्याकांड में शामिल बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

जयपुर, 13 मई। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय, दिल्ली क्राइम ब्रांच एवं हनुमानगढ़ जिले की डीएसटी ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई.....

भारत और बांग्लादेश के बीच क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक, रेल लाइन और मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट-II का उद्घाटन, पीएम मोदी ने वर्चुअली संबोधित . . .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम ने मिलकर दोनों देशों के बीच क्रॉस बॉर्डर रेलवे लिंक की दो परियोजनाएं और बांग्लादेश में.....

भरतपुर में अवैध खनन को लेकर साधु ने आत्महत्या की कोशिश की, इस घटना के संदर्भ में जांच कमेटी गठित - सतीश पूनिया

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां के निर्देशानुसार भरतपुर में अवैध खनन पर विगत 550 दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन स्थल पर.....

रेलवे सुरक्षा बल की सजगता से यात्रियों की सुरक्षा सुदृढ़

उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिये सदैव प्रयासरत् रहता है और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखा.....