हिंगोनिया गौशाला में 1000 के करीब गौवंश ने दम तोड़ा - रणदीप सिंह सुरजेवाला

हिंगोनिया गौशाला में 1000 के करीब गौवंश ने दम तोड़ा - रणदीप सिंह सुरजेवाला

    

  तिल-तिल तड़पती गौ माता की गुहार, श्राप और पाप की भागी महारानी सरकार महात्मा गांधी कहते थे कि ‘गौ माता जन्मदात्री माता से भी श्रेष्ठ है। जन्म देने वाली माँ तो दो वर्ष बच्चों को दूध पिलाती है, मगर गौ माता तो जीवनपर्यंत।’ 2013 में भाजपा ने ‘गौसेवा की झूठ’ पर सरकार बनाई। 2013 के घोषणापत्र में वसुंधरा जी ने साल में 9 माह गौवंश के पालन पोषण हेतु 5 साल में 1750 करोड़ रुपया अनुदान राशि देने का वादा कर डाला, पर गौमाता से किए वादे से भी किया विश्वासघात और छलावा। वसुंधरा सरकार में गौ माताओं को नहीं, गौ-शालाओं में उनकी मौत को पाला जा रहा है। उनके हक और अधिकार पर डाका डाला जा रहा है। घोटाले की हद यह है कि बेबस-बेज़ुबान गौमाता की दवाईयों में भ्रष्टाचार हुआ, चारे में भ्रष्टाचार हुआ। वो तड़प तड़प कर बारी बारी से दम तोड़ती रही, पर अपनी भूख, प्यास और महामारी का मर्म बताती भी किसे। वो कीचड़ के दलदल में दम तोड़ती रही, पर उसकी चीत्कार सुनता भी कौन। क्या वसुंधरा सरकार ने एक ऐसी व्यवस्था बना डाली जो आकंठ भ्रष्टाचार में डूब गौमाता के हक को भी खा जाना चाहती हो? 2014 से 2018 के बीच महारानी राज में 35,000 गौवंश ने दम तोड़ा वसुंधरा सरकार के पांच वर्षों में 35000 से अधिक गौवंश ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। यह अपराध भाजपा सरकार को पाप और श्राप का भागी बनाता है। वर्ष 2014 में 7,694; 2015 में लगभग 8,000 और 2016 के आते आते लगभग 13,000 गौ माताओं ने महारानी राज में फैली अपराधिक लापरवाही, कुव्यवस्था व भ्रष्टाचार के आगे दम तोड़ दिया। राजस्थान की सबसे बड़ी ‘हिंगोनिया’ गौशाला जयपुर में महारानी सरकार की सरपरस्ती में, जब हजारों मूक गौमाताएं कीचड़ और दलदल व भूख प्यास की पीड़ा से पल-पल दम तोड़ रही थीं, तो एक भ्रष्टाचारी व्यवस्था उनके हक का दाना पानी खा रही थी व जिम्मेदारियों से आंख चुरा रही थी। सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध ‘हिंगोनिया गौशाला’ में गौवंश की मौत के कुछ आंकड़े इस प्रकार हैं : नवंबर 2016 - 1291, दिसंबर 2016 - 981, जनवरी 2017 - 971, फरवरी 2017- 839, मार्च 2017- 964, अप्रैल 2017-880, मई 2017-1132, जून 2017-1026, जुलाई 2017-1075, अगस्त 2017-1050, यही नहीं, पूरे प्रदेश में भूख, प्यास, बीमारी, चारे का अभाव व दलदल से मरने वाले गौवंश के सैकड़ों उदाहरण हैं, जैसे :- 1. 27.07.2017-कठमेड़ा गौशाला, जालौर में दलदल में 700 गौमाता तड़पतड़प कर मरीं। 2. अगस्त 2017 - बंधा गौशाला, कोटा में दवाई व चारे के अभाव तथा दलदल में 700 के करीब गौमाता ने दम तोड़ा। 3. अगस्त, 2017 नंदड़ी गौशाला, जोधपुर में दलदल में 15 गौवंश की मौत। 4. 27 जुलाई, 2018 श्री गोपाल गौशाला, सीकर में चारे के अभाव में 20 गौवंश दे दम तोड़ा। 5. 4 अगस्त, 2018, सरकार के ट्रांज़िट कैटल कैंप, भरतपुर में चारे के अभाव व कीचड़ में 10 गौमाता मरीं। 6. 9 अगस्त, 2018 हनुमानगढ़ गौशाला में 28 गौवंश की मौत। 7. समाचार पत्रों के अनुसार साल, 2018 में हिंगोनिया गौशाला में 1000 के करीब गौवंश ने दम तोड़ा। गद्दी पर बैठने के बाद महारानी 1,750 करोड़ की गाय अनुदान राशि के 2013 के वादे को तो भूल गईं। जब गद्दी हिली तो साल, 2016-17 में शराब व स्टांप ड्यूटी पर सरचार्ज लगाया व 237 करोड़ कमाया, पर गौमाता पर खर्च वह भी पूरा नहीं हुआ। क्या वसुंधरा जी-मोदी जी आज बताएंगे कि 1750 करोड़ रु. में से 2562 चिन्हित गौशालाओं को कितना पैसा लोककल्याण के लिए दिया? यहीं उनकी झूठी गौसेवा की पोल खुल जाएगी। गौ माता की दवाओं का नहीं इंतजाम, भ्रष्टाचार को दिया अंजाम : सरकार द्वारा संचालित गौशाला परिसरों में व्यापक भ्रष्टाचार की कहानी का अब सनसनीखेज खुलासा हो गया है। हिंगोनिया गौशाला का जुलाई, 2016 से अक्टूबर, 2016 तक अगर दवाईयों व इलाज की व्यवस्था का अवलोकन करें, तो चौंकानेवाले तथ्य सामने आते हैं कि बीमार व लाचार गायों के लिए  प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला में न दवाई उपलब्ध थी, न एंटीबायोटिक्स, न इंजेक्शन, न ड्रिप, न औजार, न पट्टी और न ही किसी प्रकार का उपचार। जुलाई, 2016 से अक्टूबर, 2016 तक के हिंगोनिया के गौशाला के स्टॉक रजिस्टर की प्रतिलिपि ।1 से ।4 संलग्न है। क्या महारानी सरकार अगले 12 घंटे में हिंगोनिया गौशाला सहित सभी सरकारी गौशालाओं के स्टॉक रजिस्टर को सार्वजनिक करने का साहस दिखाएगी, ताकि पाखंडी गौभक्तों की असली सच्चाई राजस्थान की जनता के समक्ष आ सके? क्या वसुंधरा सरकार 5 साल में 2562 रजिस्टर्ड गौशालाओं को दी गई अनुदान राशि को सार्वजनिक करने का साहस दिखाएगी? क्या यह सही नहीं कि राजस्थान हाईकोर्ट ने अप्रैल, 2017 में वसुंधरा सरकार को हिंगोनिया गौशाला में टीनशेड व बाड़े बनाने का निर्देश दिया था, परंतु डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी गौवंश विरोधी वसुंधरा सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की? क्या यह सही नहीं कि हिंगोनिया गौशाला में 13,000 के करीब गौवंश की मृत्यु के बाद बनाई गई एसीडी की रिपोर्ट आज तक नहीं आई, क्योंकि उससे यह साबित हो जाता कि गाय के चारे के झूठे बिल बनाए गए 10 किलोग्राम प्रति गाय के, परंतु चारा उपलब्ध ही नहीं हुआ, तथा चारा ट्रांसपोर्ट करने वाले ट्रकों के नंबर असली में मोटरसाइकलों के निकले। क्यों इस गौ चारा घोटाले की जाँच आज तक पूरी नहीं हुई? 2013 में 665 वादे करने वाली वसुंधरा सरकार ने गौमाता सहित राजस्थान की जनता से चार सौ बीसी की है। इसीलिए 2018 के भाजपाई घोषणापत्र में 2013 के वादों से भी मुंह चुरा लिया। गौ माता के नाम पर पाखंड, ढोंग और आडंबर करने वाली वसुंधरा-मोदी सरकारों से 7 करोड़ राजस्थानी जवाब मांगते हैं अैर कह रहे हैं | गौमाता गुहार लगाती रही, भाजपा फर्जी इश्तिहार छपवाती रही !!!  
  • Powered by / Sponsored by :

  कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह राजावत के साथ आपकी आवाज के मुख्य संपादक अरुण कूलवाल ने देवली-उनियारा क्षेत्र के राजनीतिक मुद्दों को लेकर की चर्चा. . .


  कुलदीप सिंह राजावत कांग्रेस के सक्रिय नेता हैं, देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। कुलदीप सिंह यूथ कांग्रेस के महासचिव, प्रदेश.....

  राजस्थान कांग्रेस सेवा दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन खत्री के साथ आपकी आवाज के मुख्य संपादक अरुण कूलवाल ने की चर्चा. . .


बृजमोहन खत्री कांग्रेस के सक्रिय नेता हैं। 1975 में यूथ कांग्रेस के माध्यम से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। वर्तमान में राजस्थान कांग्रेस.....

कांग्रेस न्याय पत्र: प्रियंका गांधी बोली- ये एक संघर्ष की आवाज है, इस देश की आवाज है जो आज न्याय मांग रही है   


  कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र 'न्याय पत्र' को आज राजस्थान की राजधानी जयपुर से जनता के बीच लॉन्च कर दिया.....

जयपुर में बोले मल्लिकार्जुन खरगे- ये लड़ाई सिर्फ न्याय की नहीं, बल्कि यह लोकतंत्र और देश के संविधान को बचाने की है . . .


  कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र 'न्याय पत्र' को आज राजस्थान की राजधानी जयपुर से जनता के बीच लॉन्च कर दिया.....

 जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के साथ आपकी आवाज के मुख्य संपादक अरुण कूलवाल ने की चर्चा . . .


  उम्मेद सिंह तंवर कांग्रेस के सक्रिय नेता हैं वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष हैं और यूआईटी जैसलमेर के पूर्व.....

 स्व. पंडित नवल किशोर शर्मा के राजनीतिक सफर पर उनके सुपुत्र व पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा ने क्या कहा जानिए . . .


पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता ब्रजकिशोर शर्मा ने कहा कि स्व. पं. नवल किशोर शर्मा ने कहा था कि राजनीति एक ऐसी काजल की कोठरी हैं जहाँ.....

  पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता बृज किशोर शर्मा के साथ आपकी आवाज के मुख्य संपादक अरुण कूलवाल की चर्चा . . .


कांग्रेस द्वारा 2018 और 2023 विधानसभा चुनाव में टिकट नही मिलने पर नाराजगी व्यक्त की . . . पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता बृज किशोर शर्मा.....

मोदी जी खुद को महान मान कर देश और लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं – सोनिया गांधी   


   कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र 'न्याय पत्र' को आज राजस्थान की राजधानी जयपुर से जनता के बीच लॉन्च कर.....

केंद्र की सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं को नीतिगत तरीके से कमजोर किया, ये दो विचारधाराओं का चुनाव – सचिन पायलट


  जयपुर, 06 अप्रेल। आगामी लोकसभा चुनाव हेतु कांग्रेस पार्टी द्वारा आज जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में विशाल जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष.....

राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार निम्न वर्णित ब्लॉक कांग्रेस एवं मंडल कांग्रेस कमेटी को भंग किया

जयपुर, 30 अगस्त। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्राप्त फीडबैक के आधार पर संगठन को पुनर्गठन कर मजबूत करने हेतु राजस्थान प्रदेश.....

गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजस्थान पीसीसी के संभाग प्रभारी उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी महासचिव तथा जिला कांग्रेस अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक

जयपुर, 29 अगस्त। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभाग प्रभारी उपाध्यक्ष,.....

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर के करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेंटर द्वारा नो योर स्टूडेंटस सत्र का आयोजन

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेंटर द्वारा दिनांक 29 अगस्त, 2024 को ’नो योर स्टूडेंटस’ सत्र.....

गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा तथा खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक

जयपुर, 27 अगस्त। राजस्थान में होने वाले आगामी 6 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव की तैयारी हेतु आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष.....

गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं तथा दौसा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक

जयपुर, 28 अगस्त। राजस्थान में होने वाले आगामी 6 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव की तैयारी हेतु आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष.....

अडानी महाघोटाले की जांच जेपीसी से करवाने तथा सेबी चेयरपर्सन को पद से हटाने की मांग को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

जयपुर, 22 अगस्त। अडानी महाघोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से करवाने तथा सेबी चेयरपर्सन को पद से हटाने की मांग को लेकर राजस्थान.....

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गॉंधी की जयंती के अवसर पर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम हुये

जयपुर, 20 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गॉंधी की जयंती के अवसर पर आज प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न.....

कांग्रेस 22 अगस्त, 2024 को जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर विशाल धरना-प्रदर्शन करेगी

जयपुर, 20 अगस्त। अडानी महाघोटाले की जॉंच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से करवाने की मॉंग को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष.....

स्वतंत्रता दिवस पर गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

जयपुर, 15 अगस्त। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस.....