2 दिवसीय अन्तराष्ट्रीय कार्यशाला 17 से

2 दिवसीय अन्तराष्ट्रीय कार्यशाला 17 से

उदयपुर 16 मार्च/श्री जैन श्वेताम्बर तैरापंथ भवन नाइयां की तलाई में उदयपुर में 5 दिवसीय विशाल निःशुल्क आयुर्वेद न्यूरोथेरेपी चिकित्सा शिविर का शुम्भारम्भ प्रसिद्ध आयुर्वेद न्युरोथेरेपी विशेषज्ञ वैद्य मनोज शर्मा के निर्देशन में शुक्रवार को हुआ।
मुख्य संयोजक वैद्य शोभालाल औदिच्य ने बताया कि शिविर में कमर दर्द, सायटिका, सर्वाइकल स्पोन्डिलाइटिस, फ्रोजन शोल्डर, लकवा, सेरेब्रल पॉल्सी, घुटनां के दर्द निवारण संबंधी देश-विदेश से आए सैकड़ों रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में डॉ.मनोज शर्मा एवं 60 व्यक्तियों की सहयोगी ने सेवाएं दी। यह शिविर 20 मार्च तक प्रातः 9 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगा।
2 दिवसीय अन्तराष्ट्रीय कार्यशाला 17 से
आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार, नेशनल आयुर्वेद स्टूडेन्टस एन्ड यूथ एसोशियसन, आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी व श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, एमिल फार्मास्युटिकल्स, धनवन्तरि गुजरात हर्बल्स, स्वयंसेवी संस्थाओ व जन सहयोग के साझे में 17 व 18 मार्च को डायबिटीज पर 2 दिवसीय अन्तराष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा के आतिथ्य में होगा। कार्यशाला में प्रमेह मंथन प्रसिद्ध आयुर्वेद नाड़ी विशेषज्ञ वैद्य असित पांजा के निर्देशन में होगी।
ये रहेंगे आयोजन
डॉ. औदिच्य ने बताया कि कार्यशाला में विदेशी शोधार्थी शिरकत करेंगे, विशेषज्ञों का व्याख्यान, प्रमेह पर श्लोक पाठ, ग्रुप डिसकशन, प्रमेह व पंचक्रम के वैज्ञानिक शार्थकता, छोटी बुकलेट एक ग्रुप डिसकशन, डायबिटिज पर डिसकशन के साथ ही डायबिटिज में विशेष योगासन, ओ.पी.डी. स्तर पर क्लिनिकल डाटा मेनेजमेन्ट, प्रमेह एप, निःशुल्क डायबिटिज जन जागरूकता वार्ता आमजन को चिकित्सकों के लिये सुपर प्रमेह लाइव किचन, डायबिटिज के कॉम्पलिकेशन में उपचार आदि का विस्तरित जानकारी साझा की जायेगी।
  • Powered by / Sponsored by :