जिले के 400 अटल सेवा केन्द्रों पर लगे ’ई-मित्र प्लस’

जिले के 400 अटल सेवा केन्द्रों पर लगे ’ई-मित्र प्लस’

उदयपुर, 14 मार्च/सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से प्रदेश के ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अटल सेवा केन्द्रो पर एटीएम की तरह ई-मित्र सर्विस कियोस्क स्थापित किये गए हैं। सेल्फ सर्विस कियोस्क में एटीएम मशीन की तरह आमजन सरकारी सेवा का चयन कर स्वयं सेवा प्राप्त कर रहे है।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, उदयपुर के एसीपी (उपनिदशक) सुश्री शीतल अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान मे उदयपुर जिले मे 400 ग्राम पंचायतां के अटल सेवा केन्द्रां पर मशीनें स्थापित की गयी है।
ये मिल रही सुविधाएं
सेल्फ सर्विस कियोस्क के द्वारा आमजन जमाबंदी की नकल, मूलनिवास, जाति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आदि की सेवा निर्धारित शुल्क का भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आमजन अपने बिजली, पानी, पोस्पेड मोबाइल कनेक्शन के बिल भी जमा कर सकते हैं।
ई-मित्र द्वारा प्रदत्त सेवाओं के शुल्क भुगतान हेतु सेल्फ सर्विस कियोस्क में नकद जमा करने एवं डेबिट कार्ड के द्वारा भुगतान करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। सेवाओं की रसीद प्राप्त करने हेतु थर्मल प्रिन्टर की सुविधा सहित सेवाएं प्राप्त करने मे आवश्यकता होने पर अंगूठे का बायोमेट्रिक स्केन करने की सुविधा भी मशीन मे उपलब्ध है।
दो स्क्रीन में हाइटेक सुविधाएं
सेल्फ सर्विस कियोस्क मे 17 इंच एवं 32 इंच की दो स्क्रीन उपलब्ध करवाई गई है। 17 इंच स्क्रीनमेटच की सुविधा उपलब्ध है जिसका आम नागरिक द्वारा सेवाएं प्राप्त करने हेतु उपयोग किया जा रहा है। वहीं 32 इंच टी.वी. स्क्रीन पर महत्वपूर्ण सरकारी योजना के बारे मे निरन्तर जानकारी प्रदर्शित होती रहती है एवं साथ ही टी.वी. स्क्रीन एवं वेब कैमरे के माध्यम से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
मशीनों की सतत मॉनिटरिंग
आईटी उपनिदेशक ने बताया कि ब्लॉक पर पद स्थापित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रोग्रामर/सूचना सहायक द्वारा निरन्तर मशीनों की मॉनिटरिंग की जा रही है एवं तकनीकी समस्या होने पर सम्बन्धित सर्विस प्रोवाईडर के द्वारा समस्या का निराकरण करवाया जा रहा है।
  • Powered by / Sponsored by :