65 किलो अवैध डोडा पोस्त मय बोलेरो कैम्पर गाड़ी जब्त करने में सफलता, दो आरोपी गिरफतार

65 किलो अवैध डोडा पोस्त मय बोलेरो कैम्पर गाड़ी जब्त करने में सफलता, दो आरोपी गिरफतार

जयपुर 11 जुलाई - बाडमेर की धोरीमना पुलिस ने आज धोरीमना क्षेत्र में मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर 65 किलो अवैध डोडा पोस्त मय बोलेरो कैम्पर गाड़ी जब्त कर दो आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता अर्जित की है।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर डॉ गगनदीप सिंगला आज जानकारी देते हुए बताया कि श्री सुरेष सारण उनि पुलिस थाना धोरीमना को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि उतमाराम पुत्र गोरखाराम जाति जाट निवासी आदर्श विशुनगर भुणिया लम्बे समय से अवैध पोस्त डोडा की तस्करी करता है। उतमाराम आज अपनी बोलेरो कैम्पर गाडी में भारी मात्रा में अवैध पोस्त डोडा भरकर ग्राहकों को सप्लाई देने के लिये जाने वाला है। इस सूचना पर श्री सुरेष सारण अपनी टीम के साथ सरहद भुणिया में हडवंता फांटा पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान वाहन संख्या त्श्र 04 ळ। 3894 को रुकवाकर तलाषी ली गई तो वाहन मे 45 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा भरा हुआ पाया गया, जिस पर वाहन में ंसवार उतमाराम पुत्र गोरखाराम जाति जाट निवासी आदर्ष विषुनगर भुणिया एवं साथ में बैठे खेताराम पुत्र मंगलाराम जाति जाट निवासी आदर्ष विषुनगर भुणिया को गिरफतार कर वाहन व डोडा पोस्त जब्त किया गया।
डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि मुलजिमों से पुछताछ करने पर खेताराम ने अपनी ढाणी के पास डोडा पोस्त छुपाकर रखने की सुचना दी। जिस पर उसकी ढाणी व खेत की तलाषी लेकर 20 किलोग्राम पोस्त डोडा बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 65 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई। इस सम्बध मे पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी द्वारा किया जा रहा है।
  • Powered by / Sponsored by :