मोटर साईकिल व मोबाईल लूट की वारदात का खुलासा, अभियुक्त पिन्टू खटकड को डेगाना नागौर से किया गिरफ्तार

मोटर साईकिल व मोबाईल लूट की वारदात का खुलासा, अभियुक्त पिन्टू खटकड को डेगाना नागौर से किया गिरफ्तार

संजीव नैन (आईपीएस), पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) ने बताया कि दिनांक 01.02.2024 को परिवादी कृष्ण कुमार यादव पुत्र बोदूराम यादव निवासी गोगडा वाली ढाणी गांव राडावास थाना अमरसर जयपुर ग्रामीण ने पुलिस थाना बगरू पर दर्ज कराया कि मै रेल्वे स्टेशन पर बाईक राईडर का काम करता हूँ। दिनांक 01.02.2024 को रात्रि 12.30 बजे जयपुर रेल्वे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने कहा की मुझे 200 फीट चौराहा तक छोड दो मै आपको किराया दे दुगा। वह अन्जान व्यक्ति 200 फीट आने के बाद कहा कि थोडा आगे ओर चलो। रात्रि करीब 2.30 बजे एनएन 48 पर सुनसान जगह देख कर उस व्यक्ति ने मुझे चाकू दिखा कर मेरी मोटर साईकिल व एक मोबाईल लूट कर फरार हो गया। आदि रिपोर्ट पर पुलिस थाना बगरू पर लूट में अभियोग दर्ज किया गया। मोटर साईकिल व मोबाईल लूट की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए राम सिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निर्देशन, अनिल शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त बगरू जयपुर पश्चिम के पर्यवेक्षण व हरीशचन्द्र सोलंकी थानाधिकारी बगरू के निर्देषन में पुलिस थाना बगरू पर जालम सिह उनि, अजंनी कुमार हैड कानि 880, देशराज कानि 11260 की टीम गठित की गई। टीम द्वारा मोटर साईकिल व मोबाईल लूट की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए घटना स्थल बगरू पुलिया व आस पास के सीसीटीवी कैमरो को खंगाला जाकर मोटर साईकिल व मोबाईल लूट की वारदात के अभियुक्त को चिन्हित किया जाकर अभियुक्त पिन्टू खटकड पुत्र केशाराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी ईडवा पुलिस थाना डेगाना जिला नागौर को डेगाना जिला नागौर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से लूटी गई मोटर साईकिल व मोबाईल को डेगाना से बरामद कर जब्त किया गया। अभियुक्त पिन्टू खटकड से अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।
  • Powered by / Sponsored by :