गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ 10 सीसीटीवी कैमरे स्थापित

गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ 10 सीसीटीवी कैमरे स्थापित

उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुरक्षा प्रदान करना प्राथमिकता है। रेल परिसर तथा रेलगाड़ियों में समुचित सुरक्षा के लिये समुचित व्यवस्था करने के क्रम में पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, एस्कोर्टिग, सुरक्षा उपकरणों की स्थापना जिसमें बैगज स्कैनर, मैटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरे प्रमुख है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार गांधीनगर जयपुर स्टेशन दिनांक 19.02.18 से भारतीय रेलवे के प्रथम सम्पूर्ण महिला स्टेशन (।सस ॅवउमद ैजंजपवद) के रूप में कार्य करना प्रारम्भ किया है तथा इस स्टेशन पर यात्रियों तथा कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिये रेलवे प्रतिबद्ध है। इसके लिये स्टेशन पर रेलवे द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त प्रबन्ध किये गये है, इसी के तहत सुरक्षा को मजबूत करने के लिये स्टेशन परिसर में विभिन्न स्थानों पर जहां यात्रियों की अधिक आवागमन रहता है, पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है।
गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर 10 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है जोकि प्लेटफार्म न.1 के दोनों छोर, फुट ऑवर ब्रिज, प्रवेष द्वार, आरक्षण केन्द्र, पूछताछ खिडकी पर लगाये गये है। इसके अतिरिक्त स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी उपलब्ध है।
  • Powered by / Sponsored by :