सौंफ की फसल की आड़ में अफीम की खेती: अफीम के 767 पौधे जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

सौंफ की फसल की आड़ में अफीम की खेती: अफीम के 767 पौधे जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

पाली 03 फरवरी। बगड़ी नगर थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के केलवाद गांव में दबिश देकर एक खेत में सौंफ की फसल की आड़ में अफीम की खेती कर रहे केशियो को ढिमडी निवासी आरोपी मांगी लाल सीरवी पुत्र रामाराम (65) को गिरफ्तार कर अफीम के 767 पौधे जब्त किये है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखलेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि केलवाद गांव में मांगी लाल सीरवी अपने खेत मे अवैध तरीके से अफीम की खेती कर रहा है। सूचना पर सीओ बुद्धाराम बिश्नोई के सुपरविजन एवं एसएचओ गोपाल राणा के नेतृत्व में टीम द्वारा सांकेतिक स्थान पर दबिश दी गई।
आरोपी मांगीलाल ने अपने खेत में सौंफ की फसल के बीच में अवैध तरीके से अफीम के पौधे लगा रखे थे। पुलिस की टीम ने कुल 767 अफीम के पौधे जड़ से उखाड़ कर कब्जे में ले लिए। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
  • Powered by / Sponsored by :