पाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त व अफीम, रूपये बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

पाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त व अफीम, रूपये बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुर 9 जून। पुलिस अधीक्षक पाली श्री दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ अभियान के तहत श्री देरावरसिंह सोढ़ा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सदर पाली के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा गोपनीय सूचनाऐं संकलित कर लगातार प्रयत्नषील रहते हुए 8 व 9 जून,2017 की मध्य रात्री बूसी में नाकाबंदी के दौरान बिना नम्बरी नई इनोवा क्रिएस्टा कार में भरे 7 बोरों में कुल 1 कि्ंवटल 37 किलो अवैध डोडा पोस्त व 480 ग्राम अवैध अफीम का दूध व 46 हजार रूपये बरामद कर अभियुक्त अशोक पुत्र चौखाराम जाति विश्नोंई (ईसरवाल) उम्र 22 साल निवासी ईसरवालों की ढ़ाणी दयाकोर पुलिस थाना लोहावट जिला जोधपुर तथा कैलाश पुत्र शैराराम जाति मेगवाल उम्र 25 साल निवासी बनिया पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किए गए है।
श्री दीपक भार्गव ने बताया कि अभियुक्त सुभान उर्फ सुभाष पुत्र ब्रजलाल जाति मिरासी निवासी अर्जुनसर थाना महाजन जिला बीकानेर एवं प्रदीप मण्डा जाति विश्नोंई निवासी माणकासर थाना बज्जू जिला बीकानेर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। इस सम्बंध में थाना गुड़ा एन्दला पर प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसका अनुसंधान सदर थानाधिकारी देरावरसिंह सोढ़ा द्वारा किया जा रहा है, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से अवैध मादक पदार्थ नेटवर्क व सप्लाई के सम्बंध में गहन व विस्तृत पूछताछ जारी है।
  • Powered by / Sponsored by :