ग्रामीण युवा कुलपति श्री प्रो0 पी0के0 दसोरा से करेंगे सीधा संवाद एवं कोटा विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भम्रण कर जानेगे कोटा विश्वविद्यालय की क्रिया प्रणाली

ग्रामीण युवा कुलपति श्री प्रो0 पी0के0 दसोरा से करेंगे सीधा संवाद एवं कोटा विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भम्रण कर जानेगे कोटा विश्वविद्यालय की क्रिया प्रणाली

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संस्थान नेहरू युवा केन्द्र कोटा के द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है इस प्रशिक्षण में कोटाए प्रतापगढ़ बारां, झालावाड़ एवं चितौड़गढ के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण ले रहे है। नेहरू युवा केन्द्र कोटा के जिला युवा समन्वयक महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि दिनांक 24.06.2017 को कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति सम्मानीय श्री प्रो0 पी0के0 दसोरा के साथ ग्रामीण राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का विश्वविद्यालये का शैक्षणिक भम्रण एवं एक संभाग स्तरीय कार्याशाला का आयोजन प्रातः 11.00 बजे कोटा विश्वविद्यालय के सभागार में रखी गई है।
कारिक्रम प्राभरी टीओटी राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार प्राप्त अनुज विलियम्स ने बताया कि संभाग स्तरीय कार्याशाला के मुखी अथिथि कोटा विश्वविद्यालल्या के कुलपति श्री प्रो0 पी0के0 दसोरा होयेंगे । संभाग स्तरीय कार्याशाला में चार जिलों से आये ग्रामीण युवा पहली बार विषविधलाये के कुलपति से करेंगे सीधा संवाद एवं करेंगे अपनी जिग्गयसा को धूर कार्यशाला में आप सादर आमंत्रित है।
  • Powered by / Sponsored by :