भैरू सिंह के परिवार को मिली 9 योजनाओं के लाभ की गारंटी

भैरू सिंह के परिवार को मिली 9 योजनाओं के लाभ की गारंटी

सफलता की कहानी : पंचायत समिति पिड़ावा की ग्राम पंचायत हरनावदागजा में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में भैरू सिंह को 9 जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ की गारण्टी मिली। कैम्प में जब उन्होंने कैम्प में कार्यरत कार्मिक को जनआधार के साथ अन्य दस्तावेज दिए और पोर्टल पर जांच की गई तो उन्हें बताया कि उनका 9 योजनाओं में पंजीकरण किया गया है। यह सुनकर वह बहुत खुश हुआ। उनको जब एक साथ 9 योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए तो वह बोले राजस्थान सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं का पिटारा खोल दिया है।
कैम्प में उन्हें इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु योजना में लाभ मिला। उन्होंने गरीबों के हित में महंगाई राहत कैम्पों के आयोजन हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया।
सफलता की कहानी : पंचायत समिति पिड़ावा की ग्राम पंचायत सलोतिया में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में डाली बाई को राज्य सरकार द्वारा संचालित 6 योजनाओं में लाभ मिला। शिविर प्रभारी द्वारा डाली बाई को सभी 6 योजनाओं के मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड प्रदान किए गए।
कैम्प में बहुत सरल प्रक्रिया से राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में लाभ मिलने पर डाली बाई बोली गरीब को क्या चाहिए दो वक्त की रोटी और रोजगार। लेकिन राज्य सरकार ने इनके अलावा स्वास्थ्य बीमा, कामधेनु बीमा और मात्र 500 रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाकर गरीबों पर पड़ रहे अतिरिक्त आर्थिक भार में कमी की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन योजनाओं के माध्यम से हम गरीबों को महंगाई से राहत की सौगात दे रही है।
कैम्प में डाली बाई को इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु योजना का लाभ मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।
  • Powered by / Sponsored by :