ओएलएक्स पर गाडी बेचने का झांसा देकर ठगी करने के प्रयास में दो जनों को अवैध हथियार सहित धर दबोचा

ओएलएक्स पर गाडी बेचने का झांसा देकर ठगी करने के प्रयास में दो जनों को अवैध हथियार सहित धर दबोचा

जयपुर 10 अगस्त। पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्री अनिल टांक ने बताया कि थाना कामां के थानाधिकारी श्री राकेश कुमार काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा ओएलएक्स पर स्विफ्ट बीडीआई गाडी नम्बर आरजे 05 सीबी 2233 को सस्ते दामों में बेचने का का विज्ञापन डाला हुआ है। परन्तु उक्त गाडी चौकी धिलावटी पर तैनात स0उ0नि0 श्री हरभानसिंह की है।
उन्होंने बताया कि उक्त जानकारी पर थानाधिकारी द्वारा जाल बिछा कर सम्पर्क मोबाईल नम्बर पर वार्ता की और आरोपियों को सर्किट हाऊस चौराहा कस्वा कामां में सादा बर्दी में तैनात पुलिस कार्मियों द्वारा जाल विछा कर मौके से आरोपी शाकिर पुत्र सहाबुद्दीन जाति मेव निवासी नौगांवा थाना जुरहरा व तथा फैषन पुत्र ईस्माइल खां जाति मेव निवासी समधारा थाना जुरहरा को घेरा देकर दबोच लिया जिनकी तलाषी के दौरान कब्जे से दो मोटरसाईकिलें, एक कट्टा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर मिले जिन्हें जप्त कर आरोपियों को गिरफतार किया गया है। इस सम्बन्ध थाना मु0नं0 346/17 धारा 420, 364ए, 379, 411 भा0द0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर आरोपियों से गहनतापूर्वक पूछताछ जारी है।
हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
थाना जुरहरा के गांव थलचाना थाना जुरहरा निवासी इस्लाम पुत्र सुलेमान जाति मेव ने गांव के ही कमरूद्वीन 17 जनों के विरूद्ध एकराय होकर प्रार्थी व परिजनों के साथ लाठी-डण्डों से मारपीट कर अयूब को घायल करने जिससे उसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने का एक मामला 20 जून 2017 को थाना जुरहरा पर मु0नं0 162/17 धारा 302, 120बी भा0द0सं0 में पंजीबद्व कराया था।
थानाधिकारी श्री राजेश गौतम उ0नि0 मय जाप्ता द्वारा अनुसंधान के दौरान उक्त मामले के नामजद आरोपी सुबदीन उर्फ सुब्बी पुत्र नक्कू हाजी व मौहम्मद खां पुत्र जमालुद्वीन जातियान मेव निवासी थलचाना थाना जुरहरा को गिरफतार किया गया है।
  • Powered by / Sponsored by :