अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री के मामले में एक और गिरफ्तार

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री के मामले में एक और गिरफ्तार

जयपुर 4 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्री अनिल टांक ने बताया कि 16 अगस्त,17 को थानाधिकारी थाना डीग श्री कन्हैयालाल को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि बदमाश इकलेरा के जंगल में बन्द पडी नहर की लहचोरा पगडण्डी बाली पुलिया के नीचे अबैध हथियार बना रहे हैं। उक्त सूचना पर थानाधिकारी थाना डीग व श्री राजेश आर्य आरपीएस के नेतृत्व में मय जाप्ता द्वारा गांव इकलेरा के जंगल में लहचौरा जाने वाली पुलिया के नीचे अवैध हथियार बनाते हुये बदमाशो की घेराबन्दी कर दबिश दी गई।
श्री अनिल टांक ने बताया कि दबिश देने पर मौके से सुमेरखॉ पुत्र मंगलखॉ, जाहुल पुत्र सुभानखॉ जाति मेव निवासी लहचोरा थाना गोर्वधन जिला मथुरा यू0पी0 व जगमोहन पुत्र मंगल जाति गुर्जर निवासी मुडसेरस थाना गोर्वधन जिला मथुरा यू0पी0 को दबोच लिया। जिनके कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस व एक देशी कट्टा 12 बोर मय जिन्दा कारतूस तथा अबैध हथियार बनाने का सामान जप्त किया गया था तथा इनके करीब खडी फसल का फायदा उठाते हुये फरार हो गये थे।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में थाना डीग पर मुकदमा पंजीबद्ध किया गया था। श्री यादराम उ0नि0 द्वारा बाद अनुसंधान उक्त मामले के फरार आरोपी  मौसम पुत्र सिंधी उर्फ हसमल जाति मेव निवासी दौलतपुर (लहचौरा) थाना गोवर्धन जिला मथुरा को गिरफ्तार किया गया है। 
  • Powered by / Sponsored by :