विद्युत कर्मी से 30 लाख की चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिफ्तार

विद्युत कर्मी से 30 लाख की चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिफ्तार

जयपुर 116 सितम्बर। बीकानेर के पुलिस थाना श्रीडुंगरगढ टीम द्वारा विधुत कर्मचारी से 30 लाख रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए कडिया पुलिस थाना बोडा जिला राजगढ (मध्य प्रदेष) से एक आरोपी को गिरफ्तार कर मुलजिम की ईतला से उसके कडिया गांव स्थित घर से 15.00 लाख रूपये बरामद किये गये है।
पुलिस अधीक्षक बीकानेर, श्री सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर में 9 मई,2017 को श्री नवीन कुमार कनिष्ठ अभियन्ता जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड श्रीडूंगरगढ़ ने लिखित रिपोर्ट दी कि निगम का केषियर श्री रामनिवास गोदारा 30,21,379/- रूपये एसबीआई शाखा मैन बाजार श्रीडूंगरगढ़ में जमा करवाने गया था। श्री रामनिवास गोदारा द्वारा बैंक केषियर से बातचीत के दौरान रूपयों से भरे थैले से ध्यान हटने पर 30,21,379/- रूपयों से भरे थैले को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 104/17 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया व घटना के बाद जिला बीकानेर व चुरू में नाकाबन्दी करवायी गयी।
श्री सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि प्रकरण के खुलासे के लिये थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ़ विष्णुदत्त पु.नि. के नेतृत्व में श्री सुरेष कुमार हैड कानि. 118, श्री रामफलसिंह हैड कानि. 176, श्री कृष्ण कुमार कानि. 522, श्री विनोद कुमार कानि. 2175 पुलिस लाईन बीकानेर की टीम गठित की गयी। श्री दीपक यादव कानि. साईबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर ने तकनीकी साधनों से प्रकरण को ट्रेस आउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी व श्री सन्दीप कुमार कानि 719 पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज व कस्बा श्रीडूंगरगढ़ में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज प्राप्त कर प्रकरण के खुलासे में सहयोग किया।
श्री गोदारा ने बताया कि प्रकरण में अभियुक्त ओम सिसोदिया पुत्र अशोक सिसोदिया जाति सांसी उम्र 20 साल निवासी कडिया पुलिस थाना बोडा जिला राजगढ (मध्य प्रदेष) को पुलिस टीम द्वारा बोडा से गिरफ्तार कर मुलजिम की ईतला से उसके कडिया गांव स्थित घर से 15.00 लाख रूपये बरामद किये गये है। घटना में शामिल मुलजिम शाका पुत्र भरतसिंह जाति सांसी निवासी गुलखेडी पुलिस थाना बोडा जिला राजगढ (मध्य प्रदेष) की तलाश जारी है। मुलजिम ओम सिसोदिया को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया जा रहा है।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुलजिम बैंकों में बच्चों के माध्यम से बैंक में पैसे जमा करवाने वाले व पैसे निकालने वाले ग्राहकों का ध्यान हटाकर मैला, केमिकल आदि लगाकर वारदात को अंजाम देते है व घटनास्थल से 40 से 50 किलोमीटर दुर शहर/कस्बों में रेल्वे स्टेशन/बस स्टैण्ड के आस पास डेरा लगाकर रहते है और वारदात करने बाद फरार हो जाते है। 
  • Powered by / Sponsored by :