स्कार्पियो सहित 256 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद 

  स्कार्पियो सहित 256 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद 

जयपुर 2 अगस्त।  पाली में चल रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना रायपुर की टीम द्वारा आज बुधवार को नाकाबन्दी कर एक स्कार्पियो तथा 256 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक पाली श्री दीपक भार्गव ने आज जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली ज्योति स्वरूप शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक वृत जैतारण वीरेन्द्र सिंह राठौड के निकटतम सुपरवीजन में श्री राजेन्द्र सिंह चारण निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी रायपुर व टीम आरक्षक सुगनलाल नं. 561, मुख्य आरक्षक श्यामलाल 104 कानि0 मल्लाराम 1107, कानि0 महेन्द्र 225, कानि0 जयराम 1370 कानि0 गंगाराम 37, कानि0 बहादुर सिंह 185, हैड कानि. प्रहलाद नारायण 1089, हैड कानि. राकेश कुमार 439, हैड कानि. रोहिताश कुमार 157 कानि. सतीश 362, कानि. राजेश 881, कानि. रामपाल 1499 द्वारा आज सुबह चौकी बर के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग के दौरान झाला की चौकी साईड से एक स्कार्पियो सफेद रंग की जिसके आगे आरजे 22 यूए 7709 की नम्बर प्लेट लगी हुई तेज गति से आई जिसमें चालक के अलावा एक और व्यक्ति आगे बैठा था जिसे रोकने का ईशारा किया तो नाकाबंदी तौडते हुये चालक वाहन को बर कस्बे की तरफ तेज गति से भगा ले गया जिसके शीशे काले पर्दे से बंद थे एवं गाडी भरी हुई लग रही थी। जिस पर श्री राजेन्द्र सिंह चारण एसएचओ रायपुर मय जाप्ता द्वारा वाहन स्कार्पियो का पिछा किया जो वाहन स्कार्पियो को उसका चालक बर से बिराटीया कॅला होते हूऐ हाजीवास की तरफ भगा ले गया। मगर पुलिस द्वारा लगातार पिछा करने व पकडे जाने के डर से स्कार्पियो में सवार दोनों व्यक्ति वाहन को बिराटीया कॅला सरहद में कच्चे रास्ते पर छोड कर खेतों की तरफ भाग गये जिनका लगातार पिछा किया मगर खैतो में फसल खडी होने व झाडियो का फायदा उठाकर चालक व उसका साथी भागने में कामयाब रहा। तत्पश्चात वाहन स्कार्पियो को चैक किया तो वाहन स्कार्पियो में काले पर्दे लगाकर कुल 21 प्लास्टिक के कट्टो में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ मिला जिनका वजन किया गया तो कुल वजन 256 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त होना पाया गया।
उन्होंने बताया कि वाहन स्कार्पियो नम्बर आरजे 22 यूए 7709 व अवैध डोडा पोस्त को बरामद कर पुलिस ने कब्जे में ले लिया तथा अज्ञात मुलजिमों की तलाश की जा रही हैं।  
  • Powered by / Sponsored by :