जयपुर द्वारा ऑपरेशन (AAG) के तहत थाना मुहाना में अवैध हथियार रखने वाले आरोपी सुरेन्द्र सैन व मस्तराम गिरफ्तार

जयपुर द्वारा ऑपरेशन (AAG) के तहत थाना मुहाना में अवैध हथियार रखने वाले आरोपी सुरेन्द्र सैन व मस्तराम गिरफ्तार

जयपुर, 6 फरवरी। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘आग’’ के तहत अति. पुलिस आयुक्त (प्रथम), कैलाश चन्द्र बिश्नोई के निर्देशन जयपुर शहर में अवैध हथियार, सक्रिय गैंग्स सदस्यों, हार्डकोर बदमाशों एवं आग्नेय शस्त्र रखने एवं लूट व डकैती की वारदात को अन्जाम देने वालों के खिलाफ में कार्यवाही करने हेतु रानू शर्मा, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन में CST आयुक्तालय जयपुर की टीम के मनीष कुमार, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम द्वारा लूट, डकैती की वारदात को अन्जाम देने वालों एवं अवैध हथियार रखने एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध आसूचना संकलन व इलाकों में निगरानी रखी जाकर मुखबीर खास मामूर किये गये। मुखबीर खास से प्राप्त सूचनाओं पर पुलिस थाना मुहाना जयपुर (दक्षिण) की टीम के साथ कार्यवाही करते हुये आरोपित सुरेन्द्र सैन पुत्र फूलचन्द 2. मस्तराम पुत्र किशनलाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से कुल 08 पिस्टल, 09 मैगजिन एवं 19 जिन्दा कारतूस बरामद करने में सफलता अर्जित की गयी। जिसके सम्बन्ध में पुलिस थाना मुहाना जिला जयपुर (दक्षिण) में मुकदमा नम्बर 160/2024 धारा 3/25(6), 25(8) आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से कानि. खेमसिंह एवं मुस्ताक खान की अहम भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में निम्न तथ्यों का खुलासा हुआ है :-
1. गिरफ्तारी आरोपित सुरेन्द्र सैन पुत्र फूलचन्द मूलतः नांगलकोजू कुम्भपुरिया पुलिस थाना गोविन्दगढ जयपुर ग्रामीण का एवं आरोपित मस्तराम पुत्र किशनलाल मूलतः अरनिया थाना कैथून जिला कोटा ग्रामीण का निवासी है। आरोपित अवैध हथियार सप्लायर है।
2. आरोपित सुरेन्द्र सैन ने पूछताछ में बताया कि उक्त अवैध हथियार पिस्टल इन्स्ट्राग्राम पर की डिमाण्ड होने पर सैंधवा इन्दौर, मध्यप्रदेश लाकर सप्लायी करना बताया। आरोपित उक्त हथियार 15-15 हजार रूपये में खरीद करना और 30-30 हजार रूपये में बेचान करना बताया। आरोपित सुरेन्द्र सैन के विरूद्व पूर्व में थाना देई बूंदी, सामोद जयपुर ग्रामीण में भी आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्व है और उनियार जिला टोंक में आरोपित लूट के प्रकरण में गिरफ्तार हुआ था।
3. गिरफ्तार आरोपित मस्तराम भी आरोपित सुरेन्द्र सैन के साथ मध्यप्रदेश से हथियार लाकर सप्लायी करता है। आरोपित के विरूद्व पूर्व में मारपीट के 05 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्व है।
4. गिरफ्तार आरोपित से अवैध हथियार के संबंध में पुलिस थाना मुहाना जयपुर (दक्षिण) में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपित का नाम पता :-
1. सुरेन्द्र सैन पुत्र फूलचन्द जाति नाई उम्र 22 साल निवासी नांगलकोजू कुम्भपुरिया पुलिस थाना गोविन्दगढ जयपुर ग्रामीण।
2. मस्तराम पुत्र किशनलाल जाति मीणा उम्र 23 साल निवासी अरनिया थाना कैथून जिला कोटा ग्रामीण।
  • Powered by / Sponsored by :