कार्यकारी समिति की बैठक

कार्यकारी समिति की बैठक

जयपुर, 13 मार्च। जयपुर विकास आयुक्त श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को जेडीए के मंथन सभागार में कार्यकारी समिति की 219वीं बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जविप्रा की आवासीय योजना बक्षावाला में ऐसे प्रकरण जिनमें 20 वर्ष पूर्व बेचान होकर राषि जमा है उन आवासों पर 10 प्रतिषत पैनल्टी के साथ नाम हस्तान्तरण करने तथा पालड़ी मीणा योजना में दो भूखण्डों के नियमितिकरण का निर्णय लिया गया। बैठक में द्रव्यवती नदी परियोजना में निर्माणाधीन एसटीपी के कम्पोनेंट्स के डिजाइन का अनुमोदन किया गया।
बैठक में जेडीए के सेवानिवृत अधिकारियों/कर्मचारियों के मेडिकल बिलों का भुगतान एवं प्राधिकरण स्ट्रेन्थ के नगर नियोजन संवर्ग के रिक्त पदों को नगर नियोजन विभाग को स्थानान्तरित किये जाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत 02 वरिष्ठ नगर नियोजक, 03 उप नगर नियेजक, 08 सहायक नगर नियोजक 06 वरिष्ठ प्रारूपकार एवं 02 अनुरेखक के पद सम्मिलित है।
बैठक में निदेषक (वित्त) श्री हृदयेष कुमार जुनेजा, निदेषक (अभियांत्रिकी प्रथम एवं द्वितीय) सर्वश्री एन.सी. माथुर, ललित शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त (प्रषासन) श्री ओ.पी.बुनकर, संबंधित जोन उपायुक्त, अधीक्षण व अधिशाषी अभियंता, सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :