सवाई माधोपुर ब्लॉक को ओडीएफ करवाने के लिए लक्ष्य आवंटित

  सवाई माधोपुर ब्लॉक को ओडीएफ करवाने के लिए लक्ष्य आवंटित

जयपुर 4 अगस्त।  प्रदेश के भरतपुर जिले से 4 तथा सीकर जिले के 13 युवक व युवतियां के लापता होने के मामले दर्ज करवाये गये है।
भरतपुर जिले के पुलिस थाना हलैना क्षेत्र की जोगीपुरा (भूतोली) निवासी सुशीला पुत्री श्री कजौडी जोगी 5 जुलाई,2017 से लापता है। उसकी उम्र 32 साल, कद 5 फिट व रंग गेंहूआ और ओढनी घाघरा पहने है। जिले के पुलिस थाना कुम्हेर क्षेत्र की अवार निवासी निशा पुत्री श्री राजवीर सिंह जाट 7 जुलाई,2017 से लापता है। उसकी की उम्र 17 साल, कद 5.3 फीट व रंग गेंहूआ और सूट सलवार पहने है। इस प्रकार जिले के पुलिस थाना नगर क्षेत्र की अकबरपुर निवासी विरमा पत्नी श्री चन्दर कुम्हार 6 जून,2017 से लापता है। उसकी उम्र 33 साल, कद 5.6 फिट व रंग सांवला और सलवार सूट पहने है। जिले के पुलिस थाना नदबई क्षेत्र की लालचाह निवासी मोनिका पुत्री श्री रमेशचन्द 18 जून,2017 से लापता है। उसकी उम्र 16 साल, कद 5 फीट व रंग गेंहूआ और सूट सलवार पहने है। मोनिका को हरवीर पुत्र श्री करतार बहला फुसला कर ले गया।
सीकर जिले के पुलिस थाना नीमकाथाना कोतवाली क्षेत्र की ढाणी घाटीवाली तन सिरोही निवासी सुमन पुत्री श्री जगन्नाथ माली 20 जुलाई,2017 से लापता है। उसकी उम्र 17 वर्ष, कद 5.2 फीट व रंग गोरा, सूट सलवार पहने है। सुमन  को गोविन्द पुत्र श्री गिरधारी लाल कुमावत भगा कर ले गया। जिले के पुलिस थाना नीमकाथाना सदर क्षेत्र की महावा निवासी पूजा पत्नी श्री सुनिल कुमार धानका 14 जुलाई,2017 से लापता है। उसकी उम्र 20 साल, कद 5.1 फिट व रंग गोरा और साडी पहने है। जिले के पुलिस थाना रानोली क्षेत्र की कोछोर निवासी सुमित्रा पुत्री श्री भंवर लाल बलाई 10 जुलाई,2017 से लापता है। उसकी उम्र 20 साल, कद 5 फिट व रंग गोरा और सलवार सूट पहने है।
इस प्रकार सीकर जिले के पुलिस थाना श्रीमाधोपुर क्षेत्र की वार्ड नं0 18 मोहल्ला कचियागढ निवासी आरती पुत्री श्री सुभाष कुमावत 17 जुलाई,2017 से लापता है। उसकी उम्र 21 साल व कद 5.2 फिट व रंग गेंहूआ और लाल कुर्ता जीन्स पेन्ट पहने है। जिले के पुलिस थाना दांतारामगढ क्षेत्र की भाभा की ढाणी तन रामजीपुरा निवासी अनीता पत्नी श्री विनोद कुमार मीणा  अपने पुत्र आवेष के साथ 17 जुलाई, 2017 से लापता है। उसकी उम्र 27 वर्ष, कद 5.5 फिट व रंग गेंहूआ और साडी पहने है। जिले के पुलिस थाना सदर क्षेत्र की पासवास निवासी कविता पुत्री श्री किशन लाल नायक 15 जुलाई,2017 से लापता है। उसकी उम्र 14 साल, कद 4.10 फिट व रंग सांवला और सलवार कुर्ता पहने है। जिले के पुलिस थाना नीमकाथाना कोतवाली क्षेत्र की वार्ड नं0 24 निवासी सलमा पुत्री श्री राजेन्द्र सिंधीवाल 11 जुलाई,2017 से लापता है। उसकी उम्र 23.24 साल, कद 5.2 फिट व रंग गेंहूआ और सलवार सूट पहने है। जिले के पुलिस थाना उधोगनगर क्षेत्र के राधाकिशनपुरा से वार्ड नं0 5 भगतपुरा लोसल तह0 दांतारामगढ निवासी बाबु लाल पुत्र श्री मंगतुराम हरिजन 10 जुलाई,2017 से लापता है। उसकी उम्र 40 साल, कद 5.6 फिट व रंग सांवला और पेन्ट शर्ट पहने है। जिले पुलिस थाना मकराना क्षेत्र की गेलासर निवासी दशरथ सिंह पुत्र श्री हनुमान सिंह राजपूत 28 जून,2017 से लापता है। उसकी उम्र 29 साल, कद 5.6 फिट व रंग गोरा और मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जिले के पुलिस थाना श्रीमाधोपुर क्षेत्र की वार्ड नं0 6 कस्बा निवासी दुलीचन्द पुत्र श्री बनवारी लाल धोबी 10 अप्रेल,2017 से लापता है। उसकी उम्र 50 साल, कद 5.6 फिट व रंग गेंहूआ और शरीर मजबूत है। जिले के पुलिस थाना दांतारामगढ  क्षेत्र की वार्ड नं0 19 दांता निवासी भगवानी देवी पत्नी श्री गोविन्दराम बलाई 11 जुलाई,2017 से लापता है। उसकी उम्र 40 साल, कद 5 फिट व रंग सांवला और घाघरा लूगडी पहने है। जिले के पुलिस थाना रानोली क्षेत्र की निमेडा निवासी कौषल्या पुत्री श्री प्रभुदयाल कुमावत 15 जुलाई,2017 से लापता है। उसकी उम्र 21 साल, कद 5.2 फिट व रंग गोरा और दोनों आंख पर चोट का निशान है, बाल घुघराले तथा सलवार सूट पहने है।
उक्त लापताओं के बारे में जानकारी मिलने पर संबंधित पुलिस थाना प्रभारी/जिला पुलिस अधीक्षक अथवा प्रभारी,गुमशुदा प्रकोष्ठ, सी.आई.डी.(अपराध शाखा),पुलिस मुख्यालय, जयपुर या दूरभाष संख्या 0141-2740561 पर सूचित करें। 
  • Powered by / Sponsored by :