भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की बैठक  

   भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की बैठक  

जयपुर, 04 दिसम्बर। जयपुर विकास आयुक्त श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में सोमवार को जेडीए के चिन्तन सभागार में भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की 140वीं बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में ग्राम हरगुन की नांगल उर्फ चारणवाला तहसील सांगानेर के खसरा नंबर 629 की 3646 व.मी. भूमि बगरू विधानसभा क्षेत्र के 135 ग्रामों में बीसलपुर पाईप लाईन से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आई.पी.एस./पम्पिंग स्टेषन/सी.डब्ल्यू.आर/ई.एस.आर. के निर्माण हेतु आवंटन किया गया।
बैठक में ग्राम-छापराड़ी में पंचायत समिति आमेर में 33/11 केवी सब-स्टेषन स्थापित करने के लिए एक हजार वर्गमीटर भूमि का आवंटन किया गया। बैठक में ग्राम चतरपुरा उर्फ लाल्या का बास तहसील सांगानेर में शमषान हेतु 2500 वर्गमीटर भूमि आरक्षित की गई।
बैठक में सचिव श्री एच. गुईटे, अतिरिक्त आयुक्त (एल.पी.सी.) श्री उज्जवल राठौड, अतिरिक्त आयुक्त (पी.आर.एन.) श्री ओ.पी. बुनकर सहित संबंधित उपायुक्तगण उपस्थित थे। 
  • Powered by / Sponsored by :