आरबीआई नहीं बताएगा स्वच्छ भारत अभियान के लोगो को छापने की विस्तृत जानकारी

आरबीआई नहीं बताएगा स्वच्छ भारत अभियान के लोगो को छापने की विस्तृत जानकारी

धौलपुर जिले के राजाखेडा कस्बे की जैन धर्मशाला में सेठ बाबूलाल जैन सेवा संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया|
शिविर की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की| संस्था की ओर से अतिथियों का माला पहनाकर सम्मानित किया गया| संस्था के ट्रस्टी मध्य प्रदेश भोपाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पवन जैन ने बताया कि संस्थान की ओर से 17 वें निःशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र-दन्त ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है| उन्हाने बताया कि शिविर में नेत्र सम्बन्धी ऑपरेशन सहित समस्त परेशानियो का निदान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया| और दन्त रोगियो के लिऐ भी ऑपरेशन सहित समस्त परेशानियों की जांच कर उचित इलाज मुहैया कराया गया. वही मरीजों को निःशुल्क दवाये भी का वितरण की गई|
संस्थान के ट्रस्टी एसडीएम देवेन्द्र जैन ने बताया कि शिविर में 1800 मरीजों के रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए| जिनमें से 124 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया| शिविर में 353 मरीजों की जांच कर उनको चश्मा वितरण किए गए. वही चार मरीजों को दांत लगाये जाने व पांच केंसर के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया| उन्होने बताया कि ऑपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों को ग्वालियर के नेत्र ज्योति चिकित्सालय में ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा| जहां पर उनका विशेषज्ञों द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा|
  • Powered by / Sponsored by :