बढ़ते प्रदूषण के चलते सरकार ने लिया बड़ा फैसला फैसला

बढ़ते प्रदूषण के चलते सरकार ने लिया बड़ा फैसला फैसला

दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है| इससे बचने के लिए दिल्ली में अगले साल अप्रैल से ही ईंधन के लिए बीएस-6 के नॉर्म्स  को लागू करने का निर्णय लिया है| मंत्रालय ने अप्रैल, 2018 से  पहले इन नॉर्म्स को 2020 से लागू करने की योजना थी|सिर्फ दिल्ली ही नहीं, इसके आसपास के इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है| इस वजह पेट्रोलियम मंत्रालय ने बीएस-6 नॉर्म्स को 2020 की जगह अगले साल ही लागू करने का फैसला लिया है|
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर की वजह से यहां रहने वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है| नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भी इसको लेकर कई बार चिंता जता चुका है|
BS-6 का मतलब है भारत स्टेज 6 गाड़ियां कितना प्रदूषण फैलाती हैं इसको  नापने के लिए भारत स्टेज नाम का स्केल बनाया गया है| फिलहाल देश में भारत स्टेज 4 की गाड़ियां चल रही हैं|  पहले सरकार का कार्यक्रम 2018 से भारत स्टेज 5 गाड़ियां और तेल लागू करने का था| लेकिन सरकार ने बाद में फैसला किया कि भारत स्टेज 5 के बजाय सरकार 2020 में सीधा भारत स्टेज 6 लागू करेगी| भारत स्टेज 6 की गाड़ियां बेहद कम प्रदूषण करती हैं और दुनिया के बेहतरीन देशों में  लागू प्रदूषण के नियमों की बराबरी करती हैं| अब दिल्ली के प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने पेट्रोल डीजल में तो भारत स्टेज 6 लागू करने की समय सीमा को 2 साल पहले कर दिया है लेकिन गाड़ियों में BS-6 लागू होने की समय सीमा अभी भी 2020 ही है
  • Powered by / Sponsored by :