मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान संबंधी बैठक सम्पन्न

मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान संबंधी बैठक सम्पन्न

दौसा, 13 मार्च। जिला कलेक्टर नरेश कुमार शर्मा ने कहा कि विद्युत छीजत को कम करने के लिये निगम के अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करें। मंगलवार को कलेक्टर के कक्ष में मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान से संबंधित बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलेक्टर ने यह बात कही।
जिला कलेक्टर ने कहा कि संबंधित अधिकारी आवंटित फीडरों का निरीक्षण कर विद्युत छीजत के कारणों को दूर कर विद्युत छीजत को 15 प्रतिशत तक लाया जाना सुनिश्चित करें एवं जीएसएस के भूमि आवंटन के प्रकरणों का समय पर निस्तारण करावें। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि विद्युत सुधार अभियान के तहत विद्युत छीजत के दिये गये मानक 15 प्रतिशत के लक्ष्य हेतु फीडरों पर सुधार कार्य पूर्ण कर लिये गये है इसी प्रकार शेष रहे फीडरों पर सुधार कार्य जारी है जिन्हें शीघ्र ही पूर्ण कर 15 प्रतिशत विद्युत छीजत का लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिला कलेक्टर ने डीडीयूजीजेवाई के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये कि वे शीघ्र दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना की समय-समय पर मोनिटरिंग करें एवं प्रतिमाह बैठक आयोजित करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिय।
  • Powered by / Sponsored by :