ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ शिक्षा पद्धति के साथ अच्छे संस्कार एवं बौद्धिक विकास जरूरी है - राजेन्द्र राठौड़

ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ शिक्षा पद्धति के साथ अच्छे संस्कार एवं बौद्धिक विकास जरूरी है - राजेन्द्र राठौड़

चूरू, 07 मई। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि भारतीय शिक्षा पद्धति विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार व बौद्धिक विकास प्रदान करती है जिसके फलस्वरूप आज भारतीय विद्यार्थी विश्व में सभी जगह विख्यात है और सबसे आगे दिखाए देते है | विदेशों में भारतीय ने अपना नाम रोशन किया और अपनी संस्कृति को बढ़ावा दिया |
ग्रामीण विकास मंत्री रविवार को सरदारशहर में के.के.सी. सोसायटी द्वारा संचालित केकेसी इन्टरनेशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय विद्यार्थी अपने बौद्धिक विकास के बल पर विदेशों में भारत का नाम रोशन कर रहे है, जो हमारे लिए गौरव की बात है।
जिला प्रमुख हरलाल सहारण की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में संयुक्त शिक्षा निदेशक (बीकानेर) दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिक्षा केवल नौकरी कर पैसा कमाने के उद्देश्य से न हो बल्कि संस्कारों का ज्ञान प्राप्त कर सामाजिक सरोकारों ले लबरेज़ होनी चाहिए।
सोसायटी के निदेशक किशोर सिंह राठौड़ ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आश्वस्त किया कि संस्थान द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ बौद्धिक विकासका निर्माण करने का काम किया जाता है। जिला प्रमुख, प्रधान सत्यनारायण सारण, शिवचंद साहू, भिखमचंद राठौड़ एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी ने भी शिक्षा को जीवन का महत्ती अंग बताया।
इस अवसर पर स्कूल के छात्रा-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी तथा अतिथियों द्वारा प्रतिभावान छात्रा-छात्राओं एवं अध्यापकों का सम्मान किया गया। इससे पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया।
  • Powered by / Sponsored by :