ई-कोटसर्विसेजमोबाईलएपशुरू, अधिवक्ताएवंपक्षकारानघरबैठेजानकारीप्राप्तकरें

   ई-कोटसर्विसेजमोबाईलएपशुरू, अधिवक्ताएवंपक्षकारानघरबैठेजानकारीप्राप्तकरें

  चूरू, 23 अगस्त। ई-कमेटी उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा समस्त अधिवक्ताओं एवं पक्षकारान की सुविधा के लिए एन्डरोयड एवं आइओएस यूजर हेतु ई-कोर्ट सर्विसेज मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई है।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने बताया कि एप्लीकेशन एन्डरोयड मोबाइल पर इन्स्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में ई-कोर्टस सर्विसेज टाईप कर इन्स्टॉल बटन पर क्लिक करें। इसी प्रकार आइओएस वर्जन मोबाइल पर इन्स्टॉल करने के लिए एपल स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में ई-कोर्टस टाईप करें एवं इन्स्टॉल बटन पर क्लिक करें। उन्होंने जिले के समस्त अधिवक्ताओं एवं पक्षकारान से कहा है कि वे ये एप्लीकेशन अपने मोबाइल पर इन्स्टॉल कर अपने प्रकरणों की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है।
  • Powered by / Sponsored by :