स्मार्ट सिटी की तर्ज पर अब बनेंगे स्मार्ट विलेज बांसवाड़ा जिले के 63 गाँवों का ‘स्मार्ट विलेज’ के रूप में होगा विकास

स्मार्ट सिटी की तर्ज पर अब बनेंगे स्मार्ट विलेज बांसवाड़ा जिले के 63 गाँवों का ‘स्मार्ट विलेज’ के रूप में होगा विकास

बांसवाड़ा, 3 मई/स्मार्ट सिटी की तरह ही अब प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा बजट घोषणा के अनुसार बांसवाड़ा जिले के 63 गांवों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से जिले में स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किए जाने वाले गांवों की सूची जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्राप्त सूची अनुसार घाटोल पंचायत समिति के घाटोल, गनोड़ा, बड़ाना, बस्सी आड़ा, मोटा गाँव, देलवाड़ा लोकिया, जगपुरा, बोरदा, दूदका, देवदा, बामन पाड़ा, अमरथून व सेनावासा, अरथुना पंचायत समिति के आंजना, अरथुना, जौलाना, ओडवाड़ा व केशवपुरा, गढ़ी पंचायत समिति के बोरी, पालोदा, लोहारिया, खोड़न, सरेड़ी बड़ी, मोर, बेरवा, डडूका व गोपीनाथ का गढ़ा, तलवाड़ा पंचायत समिति के तलवाड़ा, कूपड़ा, मलवासा व कुंवाला (वांटा के साथ), बांसवाड़ा पंचायत समिति के ठीकरिया, निचला घंटाला, लक्ष्मणगढ़ झरी, सुरवानिया, नवागाँव व झूपेल गांवों का स्मार्ट विलेज के रूप में चयन हुआ है।
इसी प्रकार छोटी सरवन पंचायत समिति की घोड़ी तेजपुर ग्राम पंचायत के तेजपुर गांव, सरवन, दानपुर व कुंडल, आनन्पदपुरी पंचायत समिति के फलवा, आनन्दपुरी व डोकर, बागीदौरा पंचायत समिति के बागीदौरा, छींछ, बड़ोदिया, नौगामा, पाटन, कलिंजरा, करजी, बोड़ीगामा व सुवाला, गांगड़तलाई पंचायत समिति के गांगड़तलाई व खूंटा गलिया, कुशलगढ़ पंचायत समिति के बस्सी, घाटा व चरकनी, सज्जनगढ़ पंचायत समिति के इटाला, कसारवाड़ी, टांडा रतना, टांडा मंगला व मुनिया खूंटा गांवों को स्मार्ट विलेज बनाया जाएगा।
धानका ने बताया कि स्मार्ट विलेज बनाने के चयनित गावों में शुद्ध पेयजल, जल निकासी प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक पार्क एवं खेल मैदान, ग्रामीण गौरव पथ एवं मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइट, नियमित सफाई व्यवस्था, अन्न भंडार गृह, ई-लाईब्रेरी, अटल सेवा केन्द्र पर वाई-फाई सुविधा, उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं पशु चिकित्सा केन्द्र की सुविधा भी होगी।
दो गांव और जुड़ेंगे :
धानका ने बताया कि विभाग द्वारा गांवों की सूची में वर्तमान में 63 गांवों को चिह्नित किया गया है परंतु इसमें सम्मिलित होने से छूटे 2 गांव परतापुर व गढ़ी को सम्मिलित करने के लिए प्रस्ताव विभाग को प्रेषित किया गया है।
  • Powered by / Sponsored by :