वित्त मंत्री एक फरवरी को पेश करेंगे आम बजट, 29 जनवरी से शुरू होगा सत्र

वित्त मंत्री एक फरवरी को पेश करेंगे आम बजट, 29 जनवरी से शुरू होगा सत्र

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि पहला बजट सेशन 29 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा। बजट 1 फरवरी को पेश होगा। बजट का दूसरा सेशन 5 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा। अब तक बजट पेश करने की तारीख 28 फरवरी हुआ करती थी और रेल बजट अलग से पेश किया जाता था, लेकिन वर्तमान मोदी सरकार ने साल 2017 में इस चलन को बदलते हुए इसकी तारीख 1 फरवरी कर दी और रेल बजट को मुख्य बजट में शामिल कर दिया गया|
वित्त मंत्री इस बार भी आम बजट एक फरवरी को पेश. ये उनका पांचवा आम बजट है. साथ ही 2019 के आम चुनाव के पहले का आखिरी पूर्ण बजट होगा. आपको बता दें कि पिछले साल 2016 में केंद्र की मोदी सरकार ने आम बजट की तारीख को फरवरी महीने के आखिरी से बदलकर महीने के पहले दिन कर दिया था|
आम बजट में किस पर रहेगी नजर
- आम बजट में हो सकती है श्रम सुधारों की घोषणा
- विदेशी कंपनियों को और सहूलियतें देने पर विचार
- सरकारी बैंकों में कम हो सकती है केंद्र की हिस्सेदारी
  • Powered by / Sponsored by :