RBI जल्द करेगा जारी 10 रुपये का नया नोट

RBI जल्द करेगा जारी 10 रुपये का नया नोट

नई दिल्ली: पुराने नोटों का मेकओवर करने और उसे लॉन्च करने का सिलसिला जारी है| अब आरबीआई जल्द ही 10 रुपये का नये नोट जारी करेगा| इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक 2000 रुपये, 500 रुपये 200 रुपये और 50 रुपये के नये नोट जारी कर चुका है|
साल 2016 में नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी कर 1000 और पांच सौ के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. इसके बाद दो हजार और पांच सौ के नये नोट मार्के में लाए गये| उसी सीरीज में दस रुपये का नोट भी मार्केट में आ रहा है|
10 रुपये के नए नोट महात्मा गांधी सीरीज के अंतर्गत आएंगे| दस के नोट में नया बदलाव ये होगा कि इसपर कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर की तस्वीर लगी होगी, कहा जा रहा है कि आरबीआई ने पहले ही 10 रुपये के करीब 100 करोड़ नोट छाप लिए हैं और वे जल्द ही इन्हें चलन में भी उतारा जाएगा| हाल ही में केंद्र सरकार ने 10 रुपये के नये नोटों के डिजाइन पर सहमति दे दी है और अब जल्द ही इन नोटों के चलन में आने की उम्मीद है|
  • Powered by / Sponsored by :