वित्तीय जानकारियों को लीक करने वाली कंपनियों को कड़ी चेतावनी: सेबी

वित्तीय जानकारियों को लीक करने वाली कंपनियों को कड़ी चेतावनी: सेबी

नई दिल्ली । व्हाट्सएप पर कंपनियों के वित्तीय नतीजे घोषित होने से पहले ही लीक होने के मामले में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने छापेमारी समेत सख्त कार्रवाई की हो लेकिन कानून के जानकारों का कहना है कि इस मामले में मुकदमा कायम करने और दोषियों को सजा दिलाने में कई तरह की कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
 
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने महत्वपूर्ण वित्तीय जानकारियों को लीक करने वाली कंपनियों को कड़ी चेतावनी दी है| नियामक ने चेताया है कि इस मामले में ऑडिटर और अन्य सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी और जरूरत होने पर नियमों को सख्त किया जाएगा|
 
इस मामले में सेबी ने 30 से ज्यादा ब्रोकरों और विश्लेषकों के यहां बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। सेबी के पास शेयर बाजार से जुड़े लोगों के यहां तलाशी और जब्ती का व्यापक अधिकार है|
जिसके आधार पर वह रिकॉर्ड, रजिस्टर और दस्तावेज कब्जे में ले सकता है। अधिवक्ताओं का कहना है कि इन दस्तावेजों व रिकॉर्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे कंप्यूटर, मोबाइल और लैपटॉप जैसी वस्तुओं की सेबी द्वारा जब्ती को अदालत में स्वीकार किया जा सकता है। लेकिन इससे सेबी के पास किसी व्यक्ति के सोशल मीडिया खाते को जब्त करने का अधिकार नहीं मिल जाता है।
 
निदेशक मंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने कहा कि हाल में व्हाट्सऐप में सूचनाओं के लीक होने के मामले में यह स्पष्ट हो गया है कि ये सूचनाएं कंपनियों से ही लीक हुई हैं|
 
एक दिन पहले ही सेबी ने एक्सिस बैंक से अपनी प्रणाली को मजबूत करने और आंतरिक जांच कर जिम्मेदारी तय करने को कहा था. नियामक ने कहा कि शुरुआती जांच में यह साफ हो गया है कि बैंक में प्रक्रियाओं में खामी की वजह से ये सूचनाएं लीक हुई हैं| त्यागी ने कहा कि इस तरह की और कंपनियां हैं और इस बारे में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी| उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर नियामक भेदिया कारोबार नियमों में संशोधन करेगा और उन्हें मजबूत करेगा|
 
यह पूछे जाने पर क्या ऑडिटर भी भेदिया हैं और सूचनाएं सार्वजनिक होने से पहले उन्हें इसकी जानकारी होती है, त्यागी ने कहा कि यदि वे दोषी पाए जाते हैं तो उनपर भी कार्रवाई होगी|
  • Powered by / Sponsored by :