घट गई GST दर, लेकिन अभी नहीं मिलेगा फायदा

घट गई GST दर, लेकिन अभी नहीं मिलेगा फायदा

नई दिल्ली: GST काउंसिल ने कई उत्पादों की दर घटा दी है| काउंसिल के इस फैसले से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी| बुधवार से इन्हें लागू भी कर दिया है| लेकिन अभी ये फायदा मिलने में वक्त भी लग सकता है| दरअसल, फुटकर बाजार में पुराने रेट का स्टॉक बचा है और प्रोडक्ट्स पर नई एमआरपी आने में अभी वक्त लगेगा| केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने साफ किया था कि कंपनियों को घटी हुई
एमआरपी के साथ पुरानी एमआरपी भी लगानी है, इससे घटी हुई दरों का लाभ ग्राहकों को दिया जा सकेगा| ऐसा नहीं करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी|  उत्पादों के नई एमआरपी के साथ बाजार में लाना है| इसलिए उन्हें नए रेट वाले उत्पाद बाजार में पहुंचाने के लिए 10 से 15 दिन का समय लग सकता है| ऐसे में ग्राहकों को  सस्ते उत्पाद लेने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है    
  • Powered by / Sponsored by :