हिण्डोली के राजीविका ब्लॉक कार्यालय में शिविर आज

हिण्डोली के राजीविका ब्लॉक कार्यालय में शिविर आज

बूंदी, 12 मार्च। युवाओं को प्लास्टिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तकनीकी ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए 13 मार्च को हिण्डोली में बाबा हाडा की गली स्थित राजीविका के ब्लॉक कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। राजीविका समूह से जुड़े परिवार के 18 से 35 आयु वर्ग के युवक युवतियां शिविर का लाभ उठा सकेंगे।
राजस्थान के ग्रामीण गरीब बेरोजगार युवाओं को प्लास्टिक्स टेक्नालॉजी एवं संबंधित अन्य क्षेत्रों में नि:शुल्क रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राजस्थान ग्रामीण आजिविका विकास परिषद के तहत 3 माह के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे की प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रिकल मशीन मेनटीनेन्स एवं सीएनसी मशीन ऑपरेटर इत्यादि चलाये जा रहे है।
योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को अपने आवश्यक दस्तावेजों की स्वय प्रमाणित कॉपी(अंकतालिका, आय प्रमाण पत्र, जाति मूल निवास, आधार कार्ड, तथा राशन कार्ड) तथा 6 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ साथ लाने होंगे।
  • Powered by / Sponsored by :