जिले के 175 बकाएदारों को मिलेगा ऋण एवं ब्याज माफी का लाभ

जिले के 175 बकाएदारों को मिलेगा ऋण एवं ब्याज माफी का लाभ

बूंदी, 9 मार्च। राज्य के बजट वर्ष 2018-19 में मुख्यमंत्री महोदया द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजन एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऋण एवं ब्याज माफी की घोषणा से 175 बकायेदार लाभान्वित होंगे। इनके 2 लाख रुपए तक के बकाया ऋण एवं ब्याज माफ कर ऋण बकाया नहीं होने के प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वित्त एवं विकास निगम के परियोजना प्रबंधक जगदीश शर्मा ने बताया कि बजट घोषणा के अनुरूप जिले के लगभग 175 बकाएदारों के ऋण एवं ब्याज माफ किए गए हैं। इन पर करीब 80 लाख रुपए बकाया चल रहे हैं। इस समस्त प्रक्रिया को निर्धारित प्रपत्र में कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा तथा जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार शीघ्र ही अदेयता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस प्रक्रिया में बिचौलियों की भूमिका किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समय पर ऋण जमा करने वालों को देंगे प्राथमिकता
जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि जिन ऋणियों द्वारा समय पर ऋण जमा कराया गया है, ऐसे ऋणियों को दुबारा ऋण दिए जाने में प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि उन्हें ऋण माफी की योजना के बदले पुन: ऋण योजना का लाभ मिल सके।
  • Powered by / Sponsored by :