भारत-पाक के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 2 जनों को धर दबोचा 38010 रूपये नगद, 2 टीवी, मोबाईल व लैपटॉप बरामद

भारत-पाक के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 2 जनों को धर दबोचा 38010 रूपये नगद, 2 टीवी, मोबाईल व लैपटॉप बरामद

जयपुर 5 जून। भरतपुर जिले के पुलिस थाना जुरहरा ने कल रविवार की शाम को मुखबिर की सूचना पर गांव सहसन में भारत-पाक के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 2 जनों को गिरफ्तार कर 38010 रूपये नगद, 2 टीवी, मोबाईल व लैपटॉप बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्री अनिल कुमार टांक ने बताया कि 4 जून2017 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग श्री सुरेन्द्रसिंह कविया व वृताधिकारी वृत कामां श्री रायसिंह बैनीवाल के नेतृत्व में थानाधिकारी थाना जुरहरा श्री योगेन्द्र कुमार उ0नि0, थानाधिकारी थाना कामां श्री राकेष कुमार पु0नि0, थानाधिकारी थाना पहाडी श्री मुकेषकुमार पु0नि0 व थानाधिकारी थाना कैथवाडा श्री रामनरेष उ0नि0 मय जाप्ता के मुखबिर के बताये गये सांकेतिक स्थान गांव सहसन में पहॅुचे तो वहां पर एक कमरे में 2 व्यक्ति भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच पर हार जीत का दाव लगाकर ऑन लाईन सट्टा लगाते हुये मिले। जिनसे नाम-पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम चन्द्रषेखर पुत्र पीतम जाति साहू व फकरूद्वीन पुत्र हमीद जाति मेव निवासी सहसन थाना जुरहरा का होना बताया।
उन्होंने बताया कि उक्त दोनों के कब्जे से कुल 38010 हजार रूपये नगद सट्टा राषि, 2 टीवी, 1 मोबाईल फोन, 1 लैपटॉप, व 1 रजिस्टर मिला। पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को गिरफतार कर सट्टा राषि, टीवी, मोबाईल, लैपटॉप व रजिस्टर को जप्त कर थाने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
  • Powered by / Sponsored by :