कुलदीप हत्याकांड में सोशल मीडिया पर लाइक, फॉलो और कमेंट करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार

कुलदीप हत्याकांड में सोशल मीडिया पर लाइक, फॉलो और कमेंट करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर 17 जुलाई। जिले की थाना कोतवाली और उद्योग नगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर कुलदीप हत्याकांड के आरोपियों द्वारा हत्या के बाद सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को लाइक और कमेंट करने वाले 11 आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। थाना उद्योग नगर पुलिस द्वारा 9 और कोतवाली पुलिस द्वारा 2 जनों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपराधियों और गैंगस्टर का महिमामंडन करने वालों और उन्हें फॉलो करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह हत्याकांड के बाद हत्या के आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई। जिस पर कमेंट और लाइक किया जा रहा था। ऐसे व्यक्तियों पर नजर रख पुलिस ने सोमवार को 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना उद्योग नगर एसएचओ महेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आरोपी अनिल पुत्र रामभरोसी (31), गिरवर सिंह पुत्र सरदार सिंह (28), अभिषेक पुत्र किशन (22), शुभम पुत्र हाकिम सिंह (26), सत्यवीर उर्फ बौना पुत्र रामवृक्ष (29), रिंकू सिंह पुत्र कुंदन सिंह (25), चंद्रभान सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह (30) व बलराम पुत्र कैलाश चंद (19) निवासी तीन धोक जघीना थाना उद्योग नगर और सोनवीर पुत्र रणधीर सिंह जाट (40) निवासी चार धोक जघीना थाना उद्योग नगर को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार कोतवाली थाना अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई राकेश मान मय टीम द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक में पंकज-कृपाल जघीना ग्रुप पर कुलदीप हत्या के संबंध में लाइक व कमेंट करने वाले फॉलोअर्स केशव मीणा पुत्र दीपचंद (24) निवासी गांधी नगर कॉलोनी व पवन कोली पुत्र चरण सिंह (19) निवासी सुभाष नगर थाना कोतवाली को रेलवे स्टेशन भरतपुर से गिरफ्तार किया है।
  • Powered by / Sponsored by :