दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान’ जारी पट्टों पर अभियान का नाम एवं दीनदयाल शताब्दी वर्ष का लोगो अंकित करने के निर्देश

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान’ जारी पट्टों पर अभियान का नाम एवं दीनदयाल शताब्दी वर्ष का लोगो अंकित करने के निर्देश

बांसवाड़ा, 5 मई/राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार ’दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान’ के दौरान जारी होने वाले समस्त पट्टों पर अभियान का नाम एवं दीनदयाल शताब्दी वर्ष का लोगो अंकित करने के निर्देश दिये गये हैं।
इस संबंध में शासन सचिव एवं आयुक्त आनन्द कुमार द्वारा समस्त जिला कलक्टरों एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को भिजवाए गये पत्र में बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि ’दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान’ के दौरान जारी होने वाले समस्त पट्टों पर अभियान का नाम एवं दीनदयाल शताब्दी वर्ष का लोगो अंकित किया जाए। उन्होंने पत्र के साथ पट्टा प्रारूप का नमूना भिजवाते हुए निर्देशित किया है कि नमूने के अनुसार पट्टा अभियान का नाम एवं दीनदयाल शताब्दी वर्ष का लोगो अभियान के दौरान जारी होने वाले समस्त पट्टों पर अविलम्ब अंकित/मुद्रित करवाया जाना सुनिश्चित करें। पत्र में यह भी बताया गया है कि जब तक ग्राम पंचायतों के पट्टों पर उक्तानुसार अभियान का नाम एवं लोगो अंकन/मुद्रण का कार्य सम्पन्न हो तब तक इस अवधि में आयोजित होने वाले शिविरों में वर्तमान व्यवस्था अनुरूप ही संबंधित को पट्टे जारी किये जाएं।
  • Powered by / Sponsored by :