बलाड में विधिक सेवा के तहत महिलाओं व पुरुषों को बाल-विवाह कानूनी अपराध व श्रमिकों के हितों के लिए जागरुक किया।

बलाड में विधिक सेवा के तहत महिलाओं व पुरुषों को बाल-विवाह कानूनी अपराध व श्रमिकों के हितों के लिए जागरुक किया।

ब्यावर - राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के अनर्गत ग्राम पंचायत बलाड़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित बाल विवाह सामाजिक एवं कानूनी अपराध है, विषय पर उपस्थित ग्रामीणों को एक जानकारी उपलब्ध करवाई | इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी पीयूष सामरिया, तहसीलदार मूलचंद मीणा, जवाजा पंचायत समिति प्रधान गायत्री देवी,बलाड़ सरपंच गीता देवी,जवाजा विकास अधिकारी शिवदान सिंह वभाजपा नेता नरेंद्र सिंह,मण्डल अध्यक्ष भोम सिंह सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस मौके पर शिविर में उपस्थित मनरेगा श्रमिकों को राजस्थान राज्य विधिक सेवाप्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के तत्वावधान में तालुकाविधिक सेवा समिति, ब्यावर द्वारा 1 मई मजूदर दिवस पर श्रमिकों के कानूनी अधिकारोंतथा उनके हितार्थ चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत करवानेके उद्देश्य से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर पैरालीगल वालंटियर्स श्री संजय सिंह गहलोत ने ग्रामीण क्षैत्रों में होने वाली विभिन्न् बिमारियों से बचने व ग्रामीण क्षैत्रों में मजदूरों द्वारा श्रमिक डायरी बनवाने व विभिन्न प्रावधानों के तहत मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जवाजा की प्रधान श्रीमती गायत्री देवी ने भी पैरालीगल वालंटियर्स संजयसिंह गहलोत द्वारा बताये गई कई उपयोगी जानकारी के बारे में ग्रामीणों को चेताते हुए कहा कि वह अपने हकों के प्रति जागरुक रहे। वहीं किसी भी तरह की कोई कानूनी अडचनों के बारे में पैरालीगल वालंटियर्स सेसलाह भी ली जा सकती है। इसी तरह बलाड की सरपंच गीता ने भी बाल विवाह के बताये गये दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ब्यावर की पहल को बहुत अच्छा बताया। उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया व नये उपखण्ड अधिकारी दिपांशु, विकास अधिकारी शिवदान सिंह आदि ने भी पैरालीगल वालंटियर्स संजयसिंह के अच्छे प्रयासो की भूरी-भूरी प्रंशसा की।
  • Powered by / Sponsored by :